Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Birthday special: ‘मेला’ फ्लॉप होने के बाद ही ट्विंकल ने अक्षय से शादी के लिए भरी थी हामी

Birthday special: ‘मेला’ फ्लॉप होने के बाद ही ट्विंकल ने अक्षय से शादी के लिए भरी थी हामी

आज बॉलीवुड एक्ट्रेस और लेखिका ट्विंकल खन्ना का जन्मदिन है. ट्विंकल का जन्म 29 दिंसबर 1973 को मुंबई में हुआ था. ट्विंकल अपनी शोख, चुलबुली अदाओं, बड़बोलेपन और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. इस मौके पर आपको बताते हैं ट्विंकल से जुड़ी कुछ खास बातें..

Bollywood actress, Birthday special, twinkle khanna, Feature, Personality,Business Women,Akshay Kumar, karan johhar, Bollywood news, India news
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2016 04:14:24 IST
मुंबई: आज बॉलीवुड एक्ट्रेस और लेखिका ट्विंकल खन्ना का जन्मदिन है. ट्विंकल का जन्म 29 दिंसबर 1973 को मुंबई में हुआ था. ट्विंकल अपनी शोख, चुलबुली अदाओं, बड़बोलेपन और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. इस मौके पर आपको बताते हैं ट्विंकल से जुड़ी कुछ खास बातें..
 
1-आज ट्विंकल का 43वां जन्मदिन है. उनके पिता राजेश खन्ना अभिनेता और मां डिंपल कपाड़िया जानी मानी फिल्म अभिनेत्री थी. खास बात यह है कि दिलचस्‍प बात तो यह है कि राजेश खन्‍ना की जन्‍म तारीख और ट्विंकल खन्‍ना की जन्‍म तारीख एक ही है.
 
2-ट्विंकल ने अभिनेता बॉबी देओल के साथ फिल्म ‘बरसात’ (1995) से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.  फिल्म ने अच्छा कारोबार किया और अभिनेत्री को फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवार्ड मिला.
 
3-लीड एक्ट्रेस के रूप में 2001 में आई फिल्म ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’  ट्विंकल की आखिरी फिल्म थी.
 
4-फिल्म ‘थैंक्यू’, ‘पटियाला हाउस’, ‘खिलाड़ी 786’ और ‘हॉलीडे’ जैसी फिल्मों को भी वो को- प्रोड्यूस कर चुकी हैं
 
5-साल 1999 में आई फिल्म  ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ और ‘जुल्मी’ ट्विंकल अक्षय के साथ ट्विंकल ने काम किया. इसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी थी.
 
 
6-पिछले दिनों प्रोड्यूसर करण जौहर ने इस बात का खुलासा किया था कि आमिर खान और ट्विंकल खन्ना स्टारर फिल्म ‘मेला’ फ्लॉप होने के बाद ही ट्विंकल ने शादी के लिए हामी भरी थी. उस दौरान ट्विंकल ने कहा था कि अगर ‘मेला’ फ्लॉप हो गई तो वे अक्षय से शादी कर लेंगी और ऐसा ही हुआ .
 
 
7-साल 2001 में  बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ ट्विंकल ने शादी कर ली. दोनों के दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा है. 2009 में ‘पीपुल’ मैगजीन ने ट्विंकल को भारत की चौथी बेस्ट ड्रेस्ड सेलेब्रिटी के खिताब से नवाजा.
 
 
8-ट्विंकल सफल इंटीरियर डिजाइनर भी हैं. अभिनेत्री ने कई कलाकरों के घरों को सजाया है.
 
9-ट्विंकल खन्ना अक्षय कुमार की लकी मैस्कट हैं. शादी के बाद अक्षय कुमार की कई फिल्में लगातार हिट हुईं.
 
10-ट्विंकल का मिसेज फनीबोन्स’ नाम का प्रोडक्शन हाउस भी  है जिसके तहत वह कला और कॉमर्सियल दोनों फिल्मों का निर्माण करना चाहती हैं.
 
11-ट्विंकल भले ही फिल्मों में नहीं चल पाईं हों लेकिन वो लिखती बहुत अच्छा है. उनकी लिखी किताबें ‘मिसेज फनी बोन्स’ और ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ खूब बिकी. ‘मिसेज फनीबोन्स’ के लिए उन्हें क्रॉसवर्ड बुक अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.

Tags