Inkhabar

अर्जुन कपूर को मिला कानूनी नोटिस …

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अपने एक नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल, मुंबई महानगर पालिका यानी बीएमसी ने कपिल शर्मा के बाद अब अर्जुन कपूर को नोटिस भेज दिया है. इतना ही नहीं उनके ऊपर जल्द ही कार्रवाई भी की जा सकती है.   Happy B’day: जब बीमार राजेश खन्ना के पोस्टर […]

arjun kapoor, bmc, bmc send notice to arjun kapoor, unauthorised construction, kapil sharma, bollywood, bollywood news, hindi news, bollywood news in hindi
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2016 05:40:33 IST
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अपने एक नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल, मुंबई महानगर पालिका यानी बीएमसी ने कपिल शर्मा के बाद अब अर्जुन कपूर को नोटिस भेज दिया है. इतना ही नहीं उनके ऊपर जल्द ही कार्रवाई भी की जा सकती है.
 
रिपोर्ट्स के अनुसार अर्जुन को यह नोटिस मुंबई के जुहू स्थित बंगले की छत पर बने अवैध जिम की वजह से मिला है. बीएमसी ने एमआरटीपी एक्ट के तहत भेजा अवैध निर्माण का नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि अर्जुन कपूर ने अवैध रूप से अपने मकान की छत पर एक कमरा बनाया है. 
 
Inkhabar
 
इसके अलावा नोटिस में आगे यह भी कहा गया है कि अगर अर्जुन कपूर अगले एक हफ्ते में इस कमरे को नहीं तोड़ते हैं, तो बीएमसी खुद उनके घर जाकर कार्रवाई करेगी. 
 
सूत्रों की मानें तो अर्जुन कपूर ने ये निर्माण करीब 1 साल पहले किया था. लेकिन पिछले हफ्ते ही बीएमसी को अर्जुन की बिल्डिंग में अस अवैध निर्माण का पता चला है. जिसके बाद उसने तुरंत अर्जुन को नोटिस पकड़ा दिया. बता दें कि इससे पहले बीएमसी ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी अवैध निर्माण को लेकर नोटिस भेजा है. 

Tags