Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जब प्रियंका चोपड़ा को अचानक बंदर ने जड़ दिया था थप्पड़ और फिर…

जब प्रियंका चोपड़ा को अचानक बंदर ने जड़ दिया था थप्पड़ और फिर…

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने रियल लाइफ की एक ऐसी घटना शेयर की है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. एक शो के दौरान अपनी यादों को सांझा करते हुए बताया कि स्कूल के दिनों में एक बंदर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था.

Priyanka Chopra, Monkey, Kapil Sharma, The Kapil Sharma Show, Quantico, Priyanka Chopra hot photos, Bollywood, Bollywood news in hindi, Bollywood news, Hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2016 07:40:44 IST
मुंबई.  बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने रियल लाइफ की एक ऐसी घटना शेयर की है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. एक शो के दौरान अपनी यादों को सांझा करते हुए बताया कि स्कूल के दिनों में एक बंदर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था.
 
 
दरअसल, प्रियंका ने कुछ दिनों पहले ही टीवी चैनल पर आने वाले ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए भी शूटिंग पूरी की है. शो के दौरान जब मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने मजाकिया अंदाज में प्रियंका से उनकी बचपन की यादों के बारे में पूछा, तो इस सवाल के जवाब में प्रियंका ने शर्माते हुए एक घटना का जिक्र किया. उन्होंने कि स्कूल के दिनों में उन्हें एक बंदर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था. 
 
 
खबरों की मानें तो प्रियंका ने अपने बचपन की यादों को शेयर करते हुए बताया कि बचपन में एक दिन स्कूल से घर लौटते समय उन्होंने एक बंदर को पेड़ से लटकते देखा और हंस पड़ीं. इसके बाद उनकी इस हरकत को देखकर बंदर अचानक नीचे आया और उन्हें एक थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना को सुनने के बाद वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी बंद होने का नाम नहीं ले रही थी. 
 
 
बता दें कि प्रियंका कुछ दिन पहले ही इंडिया वापस लौटी हैं. इसके अलावा उन्हें हाल ही में असम टूरिज़्म का ब्रैंड ऐंबैसडर भी बनाया गया है. 

Tags