Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऋषि कपूर की आत्मकथा ‘ऋषि कपूर-अनसेंसर्ड: खुल्लम खुल्ला’, 15 जनवरी को होगी रिलीज

ऋषि कपूर की आत्मकथा ‘ऋषि कपूर-अनसेंसर्ड: खुल्लम खुल्ला’, 15 जनवरी को होगी रिलीज

अभिनेता रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर की आत्मकथा 15 जनवरी को रिलीज होगी. उनकी इस आत्मकथा का नाम ऋषि कपूर- अनसेन्सर्ड: खुल्लम-खुल्ला है.

Rishi Kapoor, Rishi Kapoor-uncensored! Khullam Khulla, 15 January, Biography
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2016 14:58:59 IST
मुम्बई: अभिनेता रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर की आत्मकथा 15 जनवरी को रिलीज होगी. उनकी इस आत्मकथा का नाम ऋषि कपूर- अनसेन्सर्ड: खुल्लम-खुल्ला है.
 
ऋषि कपूर ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया,’मेरी आत्मकथा ऋषि कपूर- अनसेन्सर्ड! खुल्लम-खुल्ला 15 जनवरी को रिलीज होगी. यह मेरे दिल के बेहद करीब है, मेरा जीवन और समय जैसा मैंने जिया’. 
 
 
 
अपनी आत्मकथा को ऋषि कपूर ने मीना अय्यर के साथ मिलकर लिखा है. उम्मीद करते है की ऋषि कपूर ने अपनी आत्मकथा में अपने जीवन से जुड़े उन कुछ चुनिंदा पलों के बारे में जरूर लिखा होगा जिसके बारे में अब तक किसी को भी ना पता हो.
 
इस बात का खुलासा 15 जनवरी को उनकी आत्मकथा के रिलीज होने के बाद ही हो पाएगा कि अब तक हम ऋषि कपूर को कितना जानते और समझते हैं और कितना नहीं.

Tags