Inkhabar

टीचर बनने का सपना जल्द होगा पूरा, इस राज्य में हो रही 402 पदों पर भर्ती

अगर टीचर बनने का सपना देख रहे हैं तो अब जल्द पूरा हो सकता है. सीटीडी ने 402 विद्यालय सहायक पदों के लिए आवेदन जारी किया है और यह भर्ती मैथ और साइंस विषय के लिए की जाएगी. इस भर्ती के आवेदन के लिए ग्रेजुएशन, बीएड और टीईटी परीक्षा पास होना जरूरी है.

Recruitment,  402 seats, Teacher, Gujrat, CTD, Jobs News, Jobs in gujrat, India News
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2016 08:13:07 IST
अहमदाबाद: अगर टीचर बनने का सपना देख रहे हैं तो अब जल्द पूरा हो सकता है. सीटीडी ने 402 विद्यालय सहायक पदों के लिए आवेदन जारी किया है और यह भर्ती मैथ और साइंस विषय के लिए की जाएगी. इस भर्ती के आवेदन के लिए ग्रेजुएशन, बीएड और टीईटी परीक्षा पास होना जरूरी है.
 
अगर आप यह नौकरी करने के लिए इच्छुक और योग्य हैं तो आप आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आरक्षण के आधार पर उम्र में छूट भी दी गई है.
 
 
पद का नाम- विद्यालय सहायक
पदों की संख्या– 402
 
सैलरी- 7100 रुपये मात्र
 
 
क्वालिफिकेशन- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बायोलॉजी, कैमेस्ट्री, गणित, फिजिक्स आदि में बीएससी की होने चाहिए और बीएड के साथ टीईटी परीक्षा में पास होना आवश्यक है                                                                                                                                       
उम्र सीमा- भर्ती में 18 से 28 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आरक्षण संबंधी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है.
 
 
जॉब लोकेशन- इस भर्ती में सभी चयनित उम्मीदवारों को गुजरात में ही काम करना होगा.
 
ऐसे करें अप्लाई- इस भर्ती में आवेदन करने के आप ऑफिशियल वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
 
अंतिम तिथि– आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2017 है.
 
आपको बता दें कि सीटीडी गुजरात के आदिवासी विकास विभाग के अधीन काम करता है. यह  विभाग आदिवासी जनसंख्या से लेकर आदिवासियों से जुड़ी जनसंख्या उपलब्ध करता है और उनके उत्थान के लिए काम करता है.

Tags