Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी ने लॉन्च किया ‘भीम’ एप, कहा- आपका अंगूठा ही आपकी पहचान बनेगा

PM मोदी ने लॉन्च किया ‘भीम’ एप, कहा- आपका अंगूठा ही आपकी पहचान बनेगा

नई दिल्ली : डिजिधन मेले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने के लिए ‘बीएचआईएम (भीम)’ एप लॉन्च किया. एप लॉन्च करते हुए उन्होंने खादी ग्रामोद्योग को 125 रुपये ट्रांसपर किए. इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे. भीम एप का पूर नाम ‘भारत इंटरफेस […]

digidhan mela, Narendra Modi, digitalisation, digidhan, lucky grahak yojana, bhim app
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2016 11:12:54 IST
नई दिल्ली : डिजिधन मेले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने के लिए ‘बीएचआईएम (भीम)’ एप लॉन्च किया. एप लॉन्च करते हुए उन्होंने खादी ग्रामोद्योग को 125 रुपये ट्रांसपर किए. इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे. भीम एप का पूर नाम ‘भारत इंटरफेस ऑफ मनी’ है.
 
डिजिधन मेला तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया है. इस मेले में संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना देश का क्रिसमस का तोहफा है. इसके तहत उन लोगों को इनाम दिया जाएगा, जो 50 से ज्यादा और 3000 से कम की खरीदारी करते हैंं ताकि गरीब भी जीत सकें. क्रिसमस के बाद से 100 दिन तक कई परिवारों को लकी ड्रॉ की मदद से पुरस्कार दिए जाएंगे. ये योजनाएं गरीबों के लिए लाई गई है. 
 
आंबेडकर के नाम पर बना ‘भीम’
मोदी ने बताया कि हमारे संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर के नाम पर डिजिटल पेमेंट ऐप का नाम ‘भीम’ रखा गया है. 14 अप्रैल को बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर मेगा ड्रॉ निकाला जाएगा और करोड़ों रुपयों के इनाम बांटे जाएंगे. 100 दिन में कुल 340 करोड़ रुपये के इनाम दिए जाने हैं. 
 
पीएम ने आगे कहा कि वह दिन दूर नहीं है, जब सारा कारोबार BHIM ऐप के द्वारा चलेगा. आपका अंगूठा बनेगा अब आपकी पहचान बनेगा. डिजिटल कनेक्टिविटी देश में चमत्कार कर देगी. 
 
विपक्ष पर साधा निशाना 
पीएम ने कहा कि जिस देश को अनपढ़ कहा जाता है वो गर्व कर सकता है कि हमने इलेक्ट्रानिक वोटिंग में क्रांन्ति ला दी है. पीएम ने इशारों ही इशारों में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग अब भी निराश हैं और ऐसे निराशावादी लोगों को निराशा मुबारक क्योंकि, निराशावादी लोगों के लिए कोई दवा नहीं है. 

 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि निराशावादी लोगों के लिए उनके पास कुछ नहीं है लेकिन आशावादी लोगों के लिए उनके पास अवसर है. डिजिटल मेले को संबोधित करते हुए पीएम ने एलान किया कि वो साल 2017 में भीम के रूप में देश की जनता को बेहतर से भी बेहतर नजराना पेश कर रहे हैं. 
 
मीडिया की भूमिका को सराहा
विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि पहले खबर आती थी कि कोयला घोटाले में कितने रूपये गए या 2जी घोटाले में कितने का नुकसान हुआ लेकिन आज खबर होती है कि कितना फायदा हुआ.
 
पीएम यहीं नहीं रूके उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि एक नेता ने नोटबंदी पर कहा था कि खोदा पहाड़ और निकली चुहिया, लेकिन उन्हें तो चुहिया ही निकालनी थी जो चोरी से सब खा जाती है.
 
नोटबंदी की मुहीम के दौरान मीडिया की भूमिका को सराहते हुए पीएम ने मीडिया का शुक्रिया भी अदा किया. पीएम ने कहा कि सरकार की योजनाओं को देश के गरीब लोगों तक पहुंचाने के लिए वो मीडिया का शुक्रिया अदा करते हैं. पीएम ने कहा कि पिछले 50 दिनों में मीडिया ने नोटबंदी की खबर को कवर करते हुए सवाल उठाया कि देश डिजिटल कैसे बन सकता है जब गरीबों के पास मोबाइल फोन नहीं है.
 
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मीडिया बहुत सेवा कर सकती है क्योंकि 2017 में मीडिया लोगों से सवाल पूछेगा कि 2 फोन लेकर घूम रहे हैं और कैशलैस नहीं हैं? पीएम ने कहा कि ये देश अपने अंदर की बुराई को खत्म करने के लिए एक हुआ है, इतना कष्ट झेलने के लिए आगे आया है और यही हमारे देश की ताकत है. उन्होंने ये भी कहा कि देश के धन पर देश के गरीबों का अधिकार सबसे पहले होना चाहिए.

Tags