Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • समाजवादी पार्टी में चल रही कलह पर सबसे ज्यादा मुस्लिम फिक्रमंद: आजम खान

समाजवादी पार्टी में चल रही कलह पर सबसे ज्यादा मुस्लिम फिक्रमंद: आजम खान

समाजवादी पार्टी (SP) में चल रही कलह पर कैबिनेट मंत्री आजम खान ने नाराजगी जताई है. आजम खान ने कहा कि सीएम अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव की बर्खास्तगी बड़ी खबर थी और इससे बड़ी समस्या हो सकती थी.

Akhilesh Yadav, Shivpal yadav, Mulayam Singh Yadav, Samajwadi Party, Ram Gopal Yadav, up election 2017, Azam Khan, Uttar Pradesh, Amar Singh
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2016 11:23:34 IST
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) में चल रही कलह पर कैबिनेट मंत्री आजम खान ने नाराजगी जताई है. आजम खान ने कहा कि सीएम अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव की बर्खास्तगी बड़ी खबर थी और इससे बड़ी समस्या हो सकती थी. इस वक्त कोई सबसे ज्यादा फिक्रमंद है तो वो मुस्लिम हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है अगर एसपी कमजोर होती है तो बीजेपी मजबूत होगी.
 
 
आजम खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी एक है, और किसी में किसी भी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है. इस वक्त तो सब सही है और उम्मीद है कि सही रहेगा. एक पिता को अपने बेटे के साथ क्या समस्या हो सकती है. यही कि वह उनसे मिले और उनकी सलाह मानें जो कि उसके लिए सही है. सपा सरकार ने राज्य में बहुत विकास किया है. 
 
 
पार्टी के झगड़े पर आजम खान ने कहा कि  नेताजी ने पार्टी बनाई है. मैं उन्हें पार्टी का भगवान मानता हूं. वह पिता है और पार्टी प्रमुख हैं. बता दें कि इससे पहले आजम ने पार्टी में चल रही कलह का जिम्मेदार अमर सिंह को ठहराया था. उन्होंने कहा कि एक व्‍यक्ति और उसके विचार की गंदगी ने पार्टी को पूरी तरह बर्बादी पर लाकर खड़ा कर दिया है. आजम यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि एक मछली पूरे तालाब को गन्दा कर देती है. आज लोकतंत्र और समाजवाद अपनी दोनों आंख से आंसू बहा रहे हैं.
 
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे समाजवादी पार्टी में मची घमासान अब शांत होती दिख रही है. महज 24 घंटे के अंदर ही यूपी सीएम अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव के निष्कासन को रद्द कर दिया गया है. शिवपाल यादव ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी थी. उन्होंने कहा था कि अब पार्टी में टिकट बंटवारे पर सभी मिलकर फैसला लेंगे और सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

Tags