Inkhabar

इस रामबाण नुस्खे से बस 15 दिन में घटाएं अपना मोटापा !

कई लोग अपने मोटापे से परेशाम रहते हैं. इसे कम करने के लिए जिम और डाईट करने के अलावा कई ऐसे तकनीक अपनाते हैं जिससे उनका मोटापा कम हो जाए. इसके बावजूद भी वो अपने आप को फिट नहीं कर पाते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा रामबाण घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं जिससे आप सिर्फ 15 दिन में वजन घटा सकेंगे.

Ajwain, Ajwain can reduce weight, Ajwain water, Health news, Lifestyle, Hindi news, tip to reduce weight
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2017 08:57:16 IST
नई दिल्ली.  कई लोग अपने मोटापे से परेशाम रहते हैं. इसे कम करने के लिए जिम और डाईट करने के अलावा कई ऐसे तकनीक अपनाते हैं जिससे उनका मोटापा कम हो जाए. इसके बावजूद भी वो अपने आप को फिट नहीं कर  पाते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा रामबाण घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं जिससे आप सिर्फ 15 दिन में वजन घटा सकेंगे.
 
 
यह रामबाण घरेलू नुस्खा कोई कुछ नहीं बल्कि हमारे घरों की रसोई में ही मौजूद है और जिसे मसालों का राजा भी कहा जाता है. जी हां हम बात कर रहे हैं अजवायन की. वैसे तो हम आमतौर पर सब्जी में मसाले के तौऱ पर इसका प्रयोग करते हैं, लेकिन कुछ लोग ही यह जानते हैं कि अजवायन का पानी मोटापे को कम करने के ताम आता है. 
 
 
लेकिन इस पानी को तैयार करने के लिए सबसे पहले 50 ग्राम अजवायन लेकर 1 गिलास पानी में रातभर के लिए भिगो कर छोड़ दें. रातभर भिंगोने के बाद सुबह इस पानी को छान कर अलग कर लें. अब छने हुए पानी में आधा चम्मच निम्बू निचोड़ कर डाल लीजिए साथ ही इसमें 1 चम्‍मच शहद भी मिक्स करें..
 
 
अब इसे अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद सुबह खाली पेट पी लें. ऐसा रोजाना करें और अगर इस बीच अपने खाने पर भी कंट्रोल रखते हैं तो जल्द ही आप अपने आप में बदलाव महसूस करेंगे. इससे आपका काफी वजन कम हो जाएगा. बता दें कि अजवायन का पानी पीने से शरीर का मेटाबॉलिज्‍म बढ़ता है जिसकी वजह से कार्ब तथा फैट बर्न होने की प्रक्रिया शुरु हो जाती है.
 

Tags