Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • विराट कोहली ने ट्वीट कर फैंस को दी नए साल की शुभकामनाएं

विराट कोहली ने ट्वीट कर फैंस को दी नए साल की शुभकामनाएं

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने फैंस को नए साल की मुबाकरकबाद दी हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक एक 23 सेकंड का वीडियो पोस्ट कर फैंस को 'हैप्पी नई ईयर' कहा हैं.

Virat Kohli, Happy New Year, New year Wish, Twitter Message, Cricketer
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2017 16:35:42 IST
नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने फैंस को नए साल की मुबाकरकबाद दी हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक एक 23 सेकंड का वीडियो पोस्ट कर फैंस को ‘हैप्पी नई ईयर’ कहा हैं.
 
ट्विटर पर अपने फॉलोवर्स के लिए नए साल के मौके पर विराट ने लिखा,’नया साल सबको मुबारक हो, नए साल की शुरुआत अचे काम के साथ करें’. इसके साथ ही विराट ने एक वीडियो भी अपलोड किया है.
 
 
 
अपने विडियो में विराट ने लोगों से अच्छे इंसान बनने की अपील की है. उन्होंने लोगों से अच्छे काम करने को कहा हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने की अपील की है.
 
गौरतलब है कि विराट कोहली के लिए पिछले साल धमाकेदार रहा. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पिछले साल तीन दोहरे शतक लगाए. उनकी कप्तानी में टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4-0 से शिकस्त दी. साल के अंत में उनकी और अनुष्का शर्मा की सगाई की खबरें भी आई थी. जिनका खंडन खुद विराट ने ट्विटर पर किया था.

Tags