Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Hartalika Teej 2018 Wishes: इन लेटेस्ट मैसेज से हरतालिका तीज पर फेसबुक, व्हाट्सअप के जरिए भेजें शुभकामनाएं

Happy Hartalika Teej 2018 Wishes: इन लेटेस्ट मैसेज से हरतालिका तीज पर फेसबुक, व्हाट्सअप के जरिए भेजें शुभकामनाएं

Happy Hartalika Teej 2018 Wishes: हरतालिका तीज पर फेसबुक, व्हाट्सअप व इंस्टाग्राम के जरिए शुभकामनाएं भेजने के लिए इन लेटेस्ट फोटो, जिफ, वॉलपेपर, तस्वीरों आदि का इस्तेमाल करें. बता दें हरतालिका तीज इस बार 12 सितंबर, बुधवार की है.

Happy Hartalika Teej 2018 Wishes
inkhbar News
  • Last Updated: September 11, 2018 17:49:31 IST

नई दिल्ली. हरतालिका तीज 2018 इस बार 12 सितंबर को है. हरतालिका तीज पर सुहागिनें पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. इस खास त्योहार को मनाने के लिए आप सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं. इनखबर आपके लिए लेकर आए हैं लेटेस्ट हरतालिका तीज जिफ मैसेज, हरतालिका तीज मैसेज, हरतालिका तीज फेसबुक मैसेज, हरतालिका तीज व्हाट्सअप ग्रीटिंग्स, हरतालिका तीज वॉलपेपर आदि. ये लेटेस्ट मैसेज आपकी सहेलियों व अन्य लोगों को खूब पसंद आएंगे.

बता दें हरतालिका तीज के दिन सुहागिनें भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करती हैं. हरतालिका तीज का व्रत काफी समय पहले से किया जाता रहा है. इस व्रत का विशेष महत्व है. कहा जाता है कि मां पार्वती ने भगवान शिव के लिए 16 श्रृंगार धारण कर निर्जला व्रत किया था तभी से इस व्रत को करने की प्रथा चली आ रही है. इस दिन महिलाएं सारा दिन कुछ नहीं खाती पीती और शाम को भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा कर अपना व्रत खोलती हैं

तीज का त्यौहार है उमंगों का त्यौहार;
फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहार;
दिल से आप सब को मुबारक़ हो प्यारा ये तीज का त्यौहार
तीज मुबारक़!

चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो तीज का त्यौहार

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Hartalika Teej 2018 Vrat: बार बार टूट जाता है रिश्ता या शादी पहुंच गई है तालाक के कगार पर तो करें ये अचूक उपाय

Hartalika Teej 2018: हरतालिका तीज पर भूलकर भी न करें ये 5 काम वरना व्रत रह जाएगा अधूरा

Tags