Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • मायावती ने PM मोदी की रैली को बताया फ्लॉप, कहा- भाड़े की भीड़ में दिया भाषण

मायावती ने PM मोदी की रैली को बताया फ्लॉप, कहा- भाड़े की भीड़ में दिया भाषण

बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में हुई प्रधानमंत्री की रैली को फ्लॉप बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली में भाड़े की भीड़ थी. बीजेपी के लोगों ने पैसे देकर लोगों को रैली में शामिल कराया है. रैली के लिए लोगों को ट्रेन और बसें फ्री की गईं.

Mayawati, BSP, Lucknow, PM Modi, Narendra Modi, BJP, parivartan rally, up election 2017, BSP, Demonetised, Black Money, Modi Government, RBI
inkhbar News
  • Last Updated: January 2, 2017 13:40:08 IST
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को फ्लॉप बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली में भाड़े की भीड़ थी. बीजेपी के लोगों ने पैसे देकर लोगों को रैली में शामिल कराया है. रैली के लिए लोगों को ट्रेन और बसें फ्री की गईं. 
 
 
मायावती ने पीएम मोदी के भाषण को पुराना और घिसा-पिटा बताया. उन्होंने बीजेपी अपना हिसाब किताब जनता को क्यों नहीं दे रही है. मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले से इस वक्त देश में भयावह स्थिती आ गई है. सरकार ने ब्लैक मनी खत्म करने के नाम पर आम लोगों को खुले आसमान के नीचे आकर खड़ा कर दिया है. पीएम मोदी खुद भी दुध के धुले नहीं हैं.
 
 
बता दें पीएम मोदी ने रैली में मायावती पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि हमने दो दिन पहले ही भीम नाम की एक ऐप लॉन्च की. भीम नाम इसलिए रखा क्योंकि बाबा साहब अंबेडर ने आर्थिक तौर पर देश को जो दिया है उसे भूला नहीं जा सकता है. मैं आपसे कहता हूं कि आप भी भीम ऐप डाउनलोड करें और कैशलेश लेन-देन करें. पता नहीं इससे कुछ लोगों को मिर्ची क्यों लगी है.

Tags