Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: गणेश चतुर्थी पर ये पांच उपाय दूर करेंगे पैसों की तंगी

फैमिली गुरु: गणेश चतुर्थी पर ये पांच उपाय दूर करेंगे पैसों की तंगी

इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में गणेश चतुर्थी पर्व पर बात की गई है. गणेश चतुर्थी के खास मौके पर शो में पांच महाउपाय के बारे में बात की गई है इन उपाय से जीवन में सभी तरह की परेशानी दूर हो जाएगी. साथ किराए घर में रह रहे लोगों को जल्द ही अपने घर का सपना पूरा होगा.

This Ganesh Chaturthi 2018 your all problem will get rid
inkhbar News
  • Last Updated: September 12, 2018 20:10:02 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में गणेश चतुर्थी के मौके पर पांच महाउपाय के बारे में बताया गया है. इस गणेश चतुर्थी 2018 में गणपति जी सारी परेशानी को खत्म कर देंगे. साथ ही शो में बताया उपाय से आपके घर में पैसों को लेकर चल रही तंगी दूर हो जाएगी. अगर आप किराए के घर में रह रहे हैं तो जल्द ही आपके अपने घर का सपना जल्द पूरा होगा.

पहला महाउपाय- क्या आपको चिंता खाए जा रही है. चिंतानाशक गणपति- जिन घरों में तनाव व चिंता बनी रहती है, ऐसे घरों में चिंतानाशक गणपति की प्रतिमा को ‘चिंतामणि चर्वणलालसाय नम:’ जैसे मंत्रों का सम्पुट कराकर स्थापित करना चाहिए.

दूसरा महाउपाय- क्या आपके घर में पैसे की तंगी बनी रहती है. कोई सहारा नहीं दिख रहा. धनदायक गणपति- आज हर व्यक्ति दौलतमंद होना चाहता है इसलिए प्राय: सभी घरों में गणपति के इस स्वरूप वाली प्रतिमा को मंत्रों से सम्पुट करके स्थापित किया जाता है ताकि उन घरों में दरिद्रता का लोप हो, सुख-समृद्धि व शांति का वातावरण कायम हो सके.

तीसरा महाउपाय- क्या आपकी शादी नहीं हो रही है. ॐ ग्लौम गणपतयै नमः की 11 माला तथा गणेश स्तोत्र का पाठ नित्य करें. मोदक का भोग लगाएं

चौथा महाउपाय- क्या जमीन से जुड़ा कोई विवाद नहीं सुलझ रहा है? संकटनाशन गणेश स्तोत्र एवं ऋणमोचन मंगल स्तोत्र के 11 पाठ करें.

पांचवा महाउपाय- क्या आप किराए के मकान से अपने घर में शिफ्ट होना चाहते हैं? श्रीगणेश पंचरत्न स्तोत्र एवं भुवनेश्वरी चालीसा अथवा भुवनेश्वरी स्तोत्र का पाठ करें

https://youtu.be/rbJ-OKssqf4

फैमिली गुरु: हरितालिका तीज पर इस मंत्र से होगी पति की लंबी उम्र

फैमिली गुरु: ये 5 महाउपाय दूर करेंगे घर से पैसों की तंगी और हमेशा रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

फैमिली गुरु: नमक आपके जीवन में लाता है खुशी और सुख की मिठास

 

Tags