Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्या दीपिका के कहने पर भारत में सबसे पहले रिलीज हो रही है ‘xXx’ ?

क्या दीपिका के कहने पर भारत में सबसे पहले रिलीज हो रही है ‘xXx’ ?

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म रिलीज को तैयार है. आखिर ऐसा क्या कारण है कि ये फिल्म दुनिया में सबसे पहले इंडिया में रिलीज की जा रही है.

xXx: Return of Xander Cage, Deepika Padukone, Vin Diesel, India, Hollywood, Bollywood News, Entertainment News, Bollywood Actor, Bollywood Actress, Film, Release, India News, Bollywood, DJ Caruso, Trailer,
inkhbar News
  • Last Updated: January 3, 2017 15:15:27 IST
मुम्बई: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म रिलीज को तैयार है. आखिर ऐसा क्या कारण है कि ये फिल्म दुनिया में सबसे पहले इंडिया में रिलीज की जा रही है.
 
दीपिका की फिल्म xXx: Return Of Xander Cage 14 जनवरी को इंडिया में रिलीज होनी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म को सबसे पहले भारत में रिलीज करने की सलाह दीपिका ने खुद फिल्म को मेकर्स को दी थी.
 
 
 
जिसे मानते हुए फिल्म को सबसे पहले इंडिया में ही रिलीज किया जा रहा है. फिल्म में दीपिका हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल के साथ एक्शन करती हुई नजर आएंगी. 
 
दीपिका ने खुद ट्वीट कर फिल्म के भारत में सबसे पहले रिलीज होने की बात बताई थी. फिल्म के निर्देशक डीजे कारूसो है. यह ‘xXx’ सीरीज की यह तीसरी फील  फिल्म होगी.
 
दीपिका इन दिनों फिल्म के प्रोमोशन के सिलसिले में अमेरिका गई हुई है. वह फिल्म के रिलीज के मौके पर विन डीजल के साथ भारत लौटेंगी.

Tags