Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में चुनावी शंखनाद, 11 मार्च को आएंगे नतीजे

यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में चुनावी शंखनाद, 11 मार्च को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी है. यूपी में 7 चरणों में चुनाव कराया जाएगा. मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होगा. जबकि गोवा, पंजाब और उत्तराखंड में एक चरण में चुनाव होगा.

up election 2017, punjab election 2017, Uttrakhand Election 2017, Goa Election 2017, Manipur Election 2017, Election Commission of India, Assembly Elections Schedule, Assembly Elections 2017, up election, punjab election, goa election, Uttrakhand Election, Manipur Election, New Delhi, Dr. Nasim Zaidi, Poll dates for 5 states, Assembly polls, Assembly elections, UP election dates
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2017 06:36:42 IST

नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी है. यूपी में 7 चरणों में चुनाव कराया जाएगा. मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होगा. जबकि गोवा, पंजाब और उत्तराखंड में एक चरण में चुनाव होगा.

विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर चुनाव आयोग का ऐलान
– गोवा में 4 फरवरी को चुनाव  होगा. 11 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा.
पंजाब में चुनाव 4 फरवरी को होगा. 
उत्तराखंड में 20 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा. 15 फरवरी  को मतदान होगा.
मणिपुर में 4 मार्च और  8 मार्च को मतदान होगा.
-उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों को लिए 7 सात चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण में 73 विधानसभा सीटों के लिए होगा. 15 जिलेे होंगे. इसका नोटिफेकशन 17 जनवरी और मतदान होगा 11 फरवरी को.

– यूपी के दूसरे चरण में 11 जिले शामिल हैेंं. 20 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा. 15 फरवरी को मतदान होगा.
– यूपी के तीसरे चरण में 24 जनवरी है. 19 फरवरी को मतदान होगा.
– यूपी के चौथे चरण के लिए 30 जनवरी को नोटिफिकेशन. 23 फरवरी को मतदान होगा.
–  पांचवें चरण के लिए 2 फरवरी को नोटिफिकेशन. 27 फरवरी को मतदान होगा.
– छठे चरण के लिए 8 फरवरी को नोटिफिकेशन. 4 मार्च को मतदान होगा.
– सातवें और अंतिम चरण के लिए 8 मार्च को मतदान होगा. 
– 11मार्च को सभी राज्यों को मतदान की गणना होगा. 
 
– 5 राज्यों की 690 सीटों पर चुनाव होगा जिसमें 16 करोड़ मतदाता हिस्सा लेंगे.
– मतदाताओं के लिए पहचानपत्र जरूरी होगा.
–  मतदाताओं को कलर वोटर आईडी दी जाएगी.
– 5 राज्यों में 133 सीटें सुरक्षित हैं.
– 1 लाख 85 हजार मतदान केंद्र होंगे.
– सभी  राज्यों में ईवीएम का इस्तेमाल होगा.
– महिलाओं के लिए अलग मतदान केंद्र होंगे.
–  आज से ही आचार संहिता लागू.
– ईवीएम पर नोटा का विकल्प उपलब्ध होगा.
– प्रचार में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. 
– सभी उम्मीदवारों को किसी भी तरह के बकाया नहीं होने का सबूत देना होगा. जिसमें बिजली, पानी का बिल भी शामिल है.
– गोवा और मणिपुर में चुनाव खर्च की सीमा 20 लाख होगी.
– यूपी, पंजाब, उत्तराखंड के उम्मीदवार 28 लाख से ज्यादा नहीं खर्च नहीं कर पाएंगे.
–  चुनाव में खर्च के  लिए 20 हजार से ज्यादा के भुगतान चेक से करना होगा. 
–  टीवी से प्रचार को भी चुनावी में खर्च में जोड़ा जाएगा.
– सभी राज्यों के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा में दलगत स्थिति
समाजवादी- 224
बीएसपी- 80
बीजेपी- 47
कांग्रेस- 28
आरएलएडी-9
पीस पार्टी-4
अन्य- 15

पंजाब विधानसभा में दलगत स्थिति
कुल सीट- 117
एसएडी- 56
कांग्रेस – 46
बीजेपी- 12
अन्य- 03

उत्तराखंड विधानसभा में दलगत स्थिति
कुल सीट- 70
कांग्रेस- 32
बीजेपी- 31
बीएसपी- 03
अन्य- 04

गोवा विधानसभा में दलगत स्थिति

कुल सीट – 40 
बीजेपी – 21 
कांग्रेस – 9 
अन्य – 10 

मणिपुर विधानसभा में दलगत स्थिति

कुल सीटें – 60
कांग्रेस – 42
अन्य – 11

 

Tags