Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • JollyLLB2: क्या आपने देखा है अक्षय कुमार-हुमा कुरैशी का ‘Go Pagal’ होली डांस ?

JollyLLB2: क्या आपने देखा है अक्षय कुमार-हुमा कुरैशी का ‘Go Pagal’ होली डांस ?

एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 का गाना 'गो पागल' रिलीज हो गया है. इस गाने में अक्षय कुमार और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने ऐसा डांस किया है जिसे देखकर आप भी पागल हुए बिना नहीं रह पाएंगे.

Go Pagal Dance, Holi dance, jolly LLB 2, trailer, akshay kumar, Huma Qureshi, Jolly LLB 2 Trailer, Arshad varsi, Bollywood News, entertainment news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2017 08:30:29 IST

मुंबई : एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 का गाना ‘गो पागल’ रिलीज हो गया है. इस गाने में अक्षय कुमार और एक्ट्रेस हुमाकुरैशी ने ऐसा डांस किया है जिसे देखकर आप भी पागल हुए बिना नहीं रह पाएंगे.

‘गो पागल’ गाने में अक्षय और हुमा होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं. यह गाना ऐसा है कि इसे देखने के बाद आपका भी मन करेगा गो पागल में डांस करने का. दोनों ने ही इसमें जोरदार डांस किया है.
 
इस गाने को केवल एक ही दिन में अब तक यू-ट्यूब में 70,112 बार देखा जा चुका है. इस गाने को निंदी कौर और रफ्तार ने गाया है.
 

बता दें कि अरशद वारसी की 2013 में आई फिल्म जॉली एलएलबी की सीक्वल जॉली एलएलबी-2 10 फरवरी 2017 को रिलीज होगी. पहली फिल्म जॉली एलएलबी को नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. इस फिल्म में अरशद वारसी लीड रोल में नजर आए थे. 
 
फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं इसके अलावा फिल्म में अभिनेत्री हुमा और अनु कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर हैं. 
 
 

Tags