Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: इस न्यू इयर पर प्रियंका करेंगी ऐसा काम जो पहले कभी नहीं किया है

VIDEO: इस न्यू इयर पर प्रियंका करेंगी ऐसा काम जो पहले कभी नहीं किया है

साल 2016 बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के लिए कई मायनों में काफी खास रहा है. पूरे साल प्रियंका किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रही है. और अब इस नया साल 2017 के शुरूआत से ही प्रियंका किसी न किसी वजह से सुर्खियों में हैं. इस न्यू इयर पर प्रियंका ने भी अपने लिए कुछ नियम बनाए हैं.

Priyanka Chopra, Priyanka Chopra baywatch, Priyanka Baywatch trailer, Baywatch, Baywatch trailer, Baywatch trailer released, PeeCee Baywatch, PeeCee, Priyanka Chopra Dwayne Johnson, Dwayne Johnson, Zac Efron
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2017 11:45:19 IST
मुंबई: साल 2016 बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के लिए कई मायनों में काफी खास रहा है. पूरे साल प्रियंका किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रही है. और अब इस नया साल 2017 के शुरूआत से ही प्रियंका किसी न किसी वजह से सुर्खियों में हैं. इस न्यू इयर पर प्रियंका ने भी अपने लिए कुछ नियम बनाए हैं. 
 
 
 
प्रियंका ने अपने लिए रिजोल्यूशन तय किया है और बकायदा इसका एक वीडियो जारी किया है. प्रियंका ने इस वीडियो में अपने न्यू इयर रिजोल्यूशन बताया है. प्रियंका ने इसमें सबसे पहले कुछ खास चीजों का जिक्र करते हुए कहा कि इस साल उन्हें ज्यादा हेल्दी और फिट दिखना है.
 
 
आगे प्रियंका कहती हैं कि 2017 में वह सारे ऐसे काम करेंगी जो वह पहले कभी नहीं कि होंगी. जैसे अच्छा खाना, बॉडी को ज्यादा से फिट रखना, ज्यादा से ज्यादा वर्क आउट करना, 8 घंटे की पूरी नींद लेना.
 
 बता दें कि गोवा में न्यू इयर सेलिब्रेट करने के बाद अपने टीवी शो क्वांटिको की शूटिंग के लिए प्रियंका वापस अमेरिका चली गई हैं. साथ ही प्रियंका की फिल्म बेवॉच इसी साल मई महीने में रिलीज होने वाली है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही फिल्म बेवॉच का दमदार ट्रेलर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में रिलीज हो चुका है.

Tags