Inkhabar

दो साल के बच्चे ने बचाई अपने जुड़वा भाई की जान, वीडियो वायरल

ऐसे तो बच्चे शैतानी करते रहते हैं और अपने लिए मुसीबत भी खड़ी कर लेते हैं. लेकिन, कई बार बच्चे भी अपने छोटे से दिमाग से बड़ी तिगड़म लगाकर मुसीबत का हल खोज लेते हैं.

viral video, different video, children amazing videos, weird news, odd news
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2017 13:48:24 IST
नई दिल्ली : ऐसे तो बच्चे शैतानी करते रहते हैं और अपने लिए मुसीबत भी खड़ी कर लेते हैं. लेकिन, कई बार बच्चे भी अपने छोटे से दिमाग से बड़ी तिगड़म लगाकर मुसीबत का हल खोज लेते हैं. 
 
अमेरिका के उटाह में भी ऐसा हुआ है. दो साल दो भाइयों के अलमारी पर चढ़ने, उसके नीचे दबने और फिर बाहर निकलने की कहानी कैमरे में कैद हो गई. इन बच्चों को यह प्यार-सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया. 
 
वीडियो में आप देखेंगे कि दो बच्चे एक कमरे में खेल रहे हैं. ये दोनों भाई कमरे में ही रखी एक लकड़ी की अलमारी के ड्रॉर खोलते हैं और उन्हें पकड़ते हुए उछलकर अलमारी पर चढ़ने की कोशिश करते हैं. लेकिन, बच्चों के वजन से अलमारी उन पर ही गिर जाती है. एक भाई उसमें से निकल जाता है और दूसरा अलमारी के नीचे दब जाता है. 
 
कैमरे में कैद हुआ कारनामा 
जो भाई बाहर होता है वह कुछ देर तक समझ नहीं पाता कि अब क्या करे. वह थोड़ी देर सोचता है और फिर दूसरे को निकालने की कोशिश करता है. फिर दबा हुआ बच्चा किसी तरह घिसटकर थोड़ा अलमारी के बाहर आता है. उसे देखकर दूसरा भी अलमारी को आगे-पीछे धकेलकर हटा देता है. इससे दबा हुआ बच्चा बाहर​ निकल जाता है. 
 
उस समय बच्चों की मम्मी कायली शॉफ कर घर पर थीं लेकिन उन्हें इसका पता नहीं चला. बच्चों के कमरे में कैमरा लगा था और उसमें ये वीडियो रिकॉर्ड हो गया. बाद में जब बच्चों के पिता ने ये वीडियो देखा, तो उन्होंने इसे फेसबुक पर डाल दिया. 
 

Tags