Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तीन दिन के जम्मू कश्मीर दौरे पर सेना प्रमुख रावत, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लेंगे जायजा

तीन दिन के जम्मू कश्मीर दौरे पर सेना प्रमुख रावत, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लेंगे जायजा

नवनियुक्त सेना प्रमुख बिपिन रावत आज से तीन दिन के जम्मू कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरे पर जनरल रावत भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा का दौरा करेंगे और बॉर्डर पर तैनात अधिकारियों से मुलाकात के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे.

Army Chief, Gen. Bipin Rawat, Jammu Kashmir Visit, National News, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: January 5, 2017 06:35:02 IST
नई दिल्ली : नवनियुक्त सेना प्रमुख बिपिन रावत आज से तीन दिन के जम्मू कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरे पर जनरल रावत भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा का दौरा करेंगे और बॉर्डर पर तैनात अधिकारियों से मुलाकात के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. जनरल रावत का सेना प्रमुख बनने के बाद जम्मू-कश्मीर का ये पहला दौरा है. 
 
 
सेना के शीर्ष सूत्रों के अनुसार जनरल रावत जम्मू में सैन्य प्रतिष्ठान का दौरा करेंगे. पिछले सप्ताह जनरल रावत ने 13 लाख सैन्यकर्मियों वाली भारतीय सेना के प्रमुख का पदभार संभाला था. वह 27वें सेना प्रमुख हैं. उन्होंने जनरल दलबीर सिंह सुहाग की जगह ली है जो 42 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए थे.
 
बता दें कि जनरल रावत को ऊंचाई वाले इलाकों में युद्ध और आतंकवाद रोधी अभियानों का व्यापक अनुभव है. वह पूर्वी सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास एक इन्फैंट्री बटालियन, कश्मीर घाटी में एक इन्फैंट्री डिवीजन, पूर्वी क्षेत्र में एक कोर तथा दक्षिणी कमान का भी नेतृत्व कर चुके हैं.  

Tags