Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • भारत-पाकिस्तान मुद्दे से अमेरिका ने किनारा किया

भारत-पाकिस्तान मुद्दे से अमेरिका ने किनारा किया

वाशिंगटन. भारत- पाकिस्तान के बीच सुरक्षा और परमाणु विवाद के मसले पर अमेरिका ने किनारा कर लिया है. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 24, 2015 13:14:48 IST

वाशिंगटन. भारत- पाकिस्तान के बीच सुरक्षा और परमाणु विवाद के मसले पर अमेरिका ने किनारा कर लिया है. अमेरिका ने पाकिस्तान से जिम्मेदारी भरा रवैया दिखाने की उम्मीद करते हुए कहा है कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद को अपने आपसी मुद्दों पर शांतिपूर्ण तरीके से काम करने की जरूरत है.

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी की बात को मीडिया के सामने रखते हुए कहा, ‘केरी ने कहा कि अमेरिका का हमेशा से विश्वास रहा है कि भारत और पाकिस्तान को अपने आपसी मुद्दे शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की जरूरत है और उन्हें यह काम खुद करना होगा.’

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति की एक बैठक में भारत ने प्रस्ताव रखा था कि 26/11 के आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी की रिहाई के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करे. इसमें अमेरिका ने भारत का साथ दिया लेकिन चीन ने सबूतों की कमी का हवाला देकर प्रस्ताव को वीटो कर दिया.  

IANS

Tags