Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: बेहद सस्ते में किचन का सामान आपको बनाएगा खूबसूरत, पढ़िए जय मदान ब्यूटी टिप्स

फैमिली गुरु: बेहद सस्ते में किचन का सामान आपको बनाएगा खूबसूरत, पढ़िए जय मदान ब्यूटी टिप्स

इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने किचन से जुड़ी ब्यूटी टिप्स बताई. एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने स्किन टिप्स, ब्यूटी टिप्स, हेयर टिप्स, फूड टिप्स आदि बताईं. जानिए किचन से जुड़ी खास ब्यूटी टिप्स.

Family Guru: pitru paksha 2018 know how to do first shradh
inkhbar News
  • Last Updated: September 15, 2018 19:09:00 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने किचन के विषय पर बातचीत की. जिसमें उन्होंने किचन सामानों से जुड़े अचूक उपाय तो टिप्स बताईं. ब्यूटी टिप्स के लिए किचन व घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना सबसे कारगार माना जाता है. किचन में इस्तेमाल की जानी वाली हल्ती, नमक, चीनी, आटा, बर्तन, लहसुन आदि सभी चीजों का इस्तेमाल ब्यूटी के लिए किया जाता है. जानिए किचन से जुड़ी खास ब्यूटी टिप्स.

•कड़े नींबू को गरम पानी में थोड़ी देर के लिए छोड़ देने के बाद फिर उसे काटने से निम्बू से ज्यादा रस निकलता है.
•1 माह में 1 बार Mixer में नमक डाल कर चला देने से Mixer के Bled तेज हो जाते हैं.
•नूडल्स उबालने के बाद अगर उसमें ठंडा पानी डाल दिया जाये तो वह आपस में चिपकेंगे नही.
•रसोई घर ऐसा होना चाहिए जिसमें दिन में पर्याप्त मात्रा में रोशनी आनी चाहिए. रसोईघर में दिन में भी अँधेरा होना वास्तु के हिसाब से भी सही नहीं है और न तो
यह आपकी सेहत के लिए अच्छा है.
•अगर रसोई में कहीं कोई चिपचिपी चीज गिर जाए, तो उसके ऊपर ब्लीच डाल दीजिए और फिर उसे Brush से साफ कर लीजिए.
•फर्श को चमकने के लिए 1 Cup सिरका में गरम पानी डालकर फर्श को साफ करने से यह चमकने लगता है.
•आटा गूंधते वक्त पानी के साथ थोड़ा-सा दूध मिलाने से रोटी ज्यादा स्वादिष्ट हो जाती है.
•चीनी के डिब्बे में 6-7 लौंग डाल देने से चीनी में चीटियाँ नहीं लगती है.
•एक चम्मच चीनी को भूरा होने तक गरम कीजिए और फिर इसे Cake के Mixture में गर्म किए हुए चीनी को मिला दीजिए. इससे Cake का रंग अच्छा हो जायेगा.
•कटे हुए सेव में नींबू की कुछ बूंदें डालने से सेव के ऊपर का भाग काला नहीं होगा.
•सारे बर्तन रात में हीं साफ कर लीजिए, यह वास्तु के हिसाब से भी सही है. और आपकी सेहत के लिए भी एक सही आदत है. और इसका एक बड़ा फायदा यह भी होगा कि सुबह-सुबह उठकर बर्तन धोने का tension आपको नहीं रहेगा.
•आलू के पराठें बनाते वक्त आलू के mixture में थोड़ी-सी कसूरी मेथी दालें. इससे पराठों का स्वाद बढ़ जायेगा.
•मिर्ची के डिब्बे में थोड़ी-सी हींग डाल दीजिए, इससे मिर्च ज्यादा वक्त तक चलेगा.
•लहसुन को हल्का-सा गर्म कर देने के बाद लहसुन को छिलने में बहुत सुविधा होती है.
•चावल में एक चम्मच तेल और कुछ बूंद नींबू का रस मिलाने पर, पक जाने के बाद चावल खिला-खिला रहता है.
•दाल बनाते वक्त 1 चुटकी पिसी हुई हल्दी और बादाम तेल की कुछ बूंदे डालने से दाल जल्दी पक जाता है और इसका स्वाद भी अच्छा लगता है.
•मिर्चों के डंठल को तोड़ कर मिर्चों को फ्रिज में रखने से मिर्चें लम्बे समय तक टिकती हैं.
•अगर आप रात में चना भिंगोना भूल गई हों, तो उबलते हुए पानी में चने को भिंगोयें. इससे चना जल्दी फूल जायेगा.
•अगर किचन में काम करते वक्त आप जल जाएं, तो उस स्थान पर बर्फ रगडें, आलू पीसकर लगाएँ, घी या नारियल तेल लगाएं या केले को मैश्कर लगाएं.

फैमिली गुरु: अपनाएंगे जय मदान के ये महाउपाय तो शांत होगा पितृ दोष

फैमिली गुरु: जानिए सूर्यग्रहण और अमावस्या पर क्या करें क्या न करें

Tags