बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. Neha Pendse Profile Bigg Boss 12 Contestant सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) के घर में मशहूर टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे (Neha Pendse) एक सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ले रही हैं. बिग बॉस सीजन 12 आज रात 9 बजे से कलर्स टीवी पर शुरू होने वाला है. सलमान खान के बिग बॉस 12 के वीकेंड का वार के साथ अब दर्शकों को घर में नेहा पेंडसे का जलवा भी देखने को मिलेगा. नेहा पेंडसे ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री दोनों में ही काम कर चुकी हैं. नेहा पेंडसे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट, सेक्सी और बोल्ड फोटो शेयर कर सुर्खियों में छाई रहती हैं.
बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने वालीं नेहा पेंडसे का जन्म मुंबई में 29 नवम्बर 1984 को हुआ था. नेहा पेंडसे ने बहुत ही छोटी उम्र में ही बॉलीवुड डेब्यू कर लिया था, मजह 15 साल की उम्र में नेहा साल 1999 में आई फिल्म ‘प्यार कोई खेल नहीं’ में नजर आई थी. इसके अलावा बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे ने द फायर, दीवाने, तुम से अच्छा कोई नहीं और देवदास जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है.
बिग बॉस 12 की सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे को टीवी की दुनिया की क्वीन भी माना जाता है. नेहा 90 के दश्क में ‘कैप्टेन हाउस’,’पड़ोसन’ जैसे हिट शो में काम कर चुकी हैं, हाल ही में वो कॉमेडी सीरियल ‘मे आई कम इन मैडम’ में भी नजर आ चुकी हैं. नेहा ने हिंदी टीवी के अलावा मराठी टीवी शो ‘भाग्यलक्ष्मी’ में भी काम किया है. इस शो से नेहा ने एक खास पहचान भी हासिल की है. सलमान खान के बिग बॉस के घर में कदम रखने वाली नेहा पेंडसे अपनी हॉट, सेक्सी, सुंदर फोटो और वीडियो को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं.
यहां देखें बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे का हॉट, सेक्सी, सुंदर फोटो और वीडियो :
https://www.instagram.com/p/BmVEMP7BAbu/?taken-by=nehhapendsse
https://www.instagram.com/p/BmVD9KRBkXP/?taken-by=nehhapendsse
https://www.instagram.com/p/BkqLwTyhYN9/?taken-by=nehhapendsse
https://www.instagram.com/p/BkqLvzbhe_k/?taken-by=nehhapendsse
https://www.instagram.com/p/BjoNGBDB9Bz/?taken-by=nehhapendsse
https://www.instagram.com/p/BjkYcSdBwow/?taken-by=nehhapendsse
https://www.instagram.com/p/BhEcvVMBWx8/?taken-by=nehhapendsse
https://www.instagram.com/p/BfYCAO5njoc/?taken-by=nehhapendsse
https://www.instagram.com/p/BfIRNpFn2yb/?taken-by=nehhapendsse
https://www.instagram.com/p/BchayVjH0SF/?taken-by=nehhapendsse
https://www.instagram.com/p/BcG8u6Inu__/?taken-by=nehhapendsse
https://www.instagram.com/p/BWMTyqdgic3/?taken-by=nehhapendsse
Bigg Boss 12: सलमान खान के शो बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट की ऑफिशियल लिस्ट
https://youtu.be/AUPs3PdXBb0
https://youtu.be/2BqkQFX77TY