Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • BJP मंत्री पंकजा मुंडे बोलीं- हमारे लोगों को तो पैसा लेना भी नहीं आता

BJP मंत्री पंकजा मुंडे बोलीं- हमारे लोगों को तो पैसा लेना भी नहीं आता

महाराष्ट्र की चर्चित बीजेपी मंत्री पंकजा मुंडे ने कहा है, “हमारे लोगों को तो पैसा लेना भी नहीं आता. किसी भी कागज पर दस्तखत कर देते हैं.” बीजेपी के बड़े नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा राज्य की महिला और बाल विकास मंत्री हैं.

Pankaja Munde, Maharashtra, BJP, Beed, Bribe, Chief Minister, Devendra Fadnavis
inkhbar News
  • Last Updated: January 7, 2017 16:34:06 IST
बीड: महाराष्ट्र की चर्चित बीजेपी मंत्री पंकजा मुंडे ने कहा है, “हमारे लोगों को तो पैसा लेना भी नहीं आता. किसी भी कागज पर दस्तखत कर देते हैं.” बीजेपी के बड़े नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा राज्य की महिला और बाल विकास मंत्री हैं.
 
बीड जिले के नेकनूर इलाके में एक सभा को संबोधित करते हुए पंकजा ने कहा, “मुख्यमंत्री अधिकारियों को कहते हैं कि बीड जिले के बारे में कोई भी फैसला करने से पहले मुझसे पूछ लिया जाए. प्रशासन पर मेरी कितनी पकड़ा है, इससे पता चलता है.“
 
पंकजा मुंडे पिछले साल चिक्की घोटाले को लेकर विवाद में फंस गई थीं जिसमें उन्हें हाल ही में राज्य की एसीबी ने क्लीट चिट दे दी है. पिछले साल अप्रैल में सूखा प्रभावित लातुर में सेल्फी लेने की वजह से पंकजा सोशल मीडिया का निशाना बनी थीं.

Tags