Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 10: स्वामी ओम ने सलमान खान को जड़ा थप्पड़ ?

बिग बॉस 10: स्वामी ओम ने सलमान खान को जड़ा थप्पड़ ?

बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट बानी पर पेशाब फेंकने के बाद स्वामी ओम को घर से बाहर निकाल दिया गया है. लेकिन घर से बाहर निकलने के बाद भी उनका हाई वोल्टेज ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब स्वामी ने दावा दिया है कि उन्होंने शो के होस्ट और बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को थप्पथ मारा है.

swami om, bigg boss 10, bigg boss, salman khan, entertainment news, entertainment news in hindi, bollywood, hindi news, entertainment, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: January 8, 2017 10:05:33 IST
मुंबई. बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट बानी पर पेशाब फेंकने के बाद स्वामी ओम को घर से बाहर निकाल दिया गया है. लेकिन घर से बाहर निकलने के बाद भी उनका हाई वोल्टेज ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब स्वामी ने दावा दिया है कि उन्होंने शो के होस्ट और बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को थप्पथ मारा है. 
 
 
दरअसल, घर के बाहर आने के बाद से ही स्वामी ओम ने सलमान खान को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स करने शूरू कर दिए हैं. अब स्वामी ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि मैने सलमान खान को थप्पड़ मारा है. 
 
 
स्वामी ने दावा करते हुए कहा है कि 30 दिसंबर की रात सलमान ‘बिग बॉस‘ के घर आए थे. इस दौरान सलमान ने स्वामी ओम के मुंह पर सिगरेट का धुंआ छोड़ दिया था. जिससे नाराज होकर स्वामी ने सलमान को थप्पड़ लगा दिया था.
 
इसके जवाब में जब उनसे यह पूछा गया कि इस समय का फुटेज कहां है तो इस पर स्वामी ओम ने कहा कि टीवी में ये सब नहीं दिखाया जाता है. साथ ही स्मोकिंग रुम में कैमरा नहीं होता, लेकिन मैंने सलमान को जोर से थप्पड़ मारा था. इसके अलावा बाबा मे इंटरव्यू के दौरान बिग बॉस की भी जमकर बुराई की.

Tags