Inkhabar
  • होम
  • बिग बॉस
  • VIDEO: बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर ने पहले ही दिन जीता घरवालों का दिल, सुरीले अंदाज से जमाया रंग

VIDEO: बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर ने पहले ही दिन जीता घरवालों का दिल, सुरीले अंदाज से जमाया रंग

Bigg Boss 12 Full Episode: बिग बॉस 12 प्रीमियर के बाद 17 सितंबर को पहला एपिसोड प्रसारित किया जाएगा. जहां दीपक ठाकुर अपने सुरीले अंदाज से पहले ही दिन घरवालों को लुभाने वाले हैं. बिग बॉस कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर सॉन्ग वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

singer deepak thakur sings song
inkhbar News
  • Last Updated: September 17, 2018 19:47:49 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सलमान खान के शो बिग बॉस का आगाज 16 सितंबर से हो चुका है. आज बिग बॉस 12 का पहला एपिसोड प्रसारित होगा. इससे पहले कलर्स व बिग बॉस के ऑफिशियल अकाउंट से छोटे छोटे वीडियो शेयर किए गए हैं जो वाकई काफी एंटरटेनिंग हैं. इन वीडियो में एक वीडियो गैंग्स ऑफ वासेपुर के सिंगर दीपक ठाकुर का भी है. जिसमें वह जबरदस्त गाना गाते नजर आ रहे हैं.

दरअसल 17 सितंबर को प्रसारित होने वाले बिग बॉस के पहले एपिसोड में रात के समय सभी घर वाले डिनर टेबल पर बैठे होंगे. जिन सभी की फरमाईश पर दीपक ठाकुर गाना गाते हैं. यह गाना बिग बॉस पर ही बनाया गया था. इस सॉन्ग को सुनते समय सभी घरवाले खूब एन्जॉय कर रहे थे. इस दौरान अनूप जलोटा, जसलीन मथारू, उर्वशी, श्रीसंत आदि सदस्य बैठे हैं.

अपने सुरीले अंदाज से दीपक ठाकुर ने पहले ही दिन घरवालों का दिल जीत लिया. बता दें दीपक ठाकुर की मीठी बोली और उनके टैलेंट की वजह से वह अभी से काफी लोकप्रिय होते जा रहे हैं. दीपक का यह अंदाज परिवारवालों के बीच पैठ बनाने में कामयाब साबित होता जा रहा है. बता दें आज के एपिसोड में हिना खान और एक्स कंटेस्टेंट हितेन तेजवानी भी आने वाले हैं.

VIDEO: बिग बॉस 12 में पहले ही दिन उठेंगे भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के रिश्ते को लेकर सवाल

बिग बॉस 12 के पहले एपिसोड में होगी दीपक ठाकुर और नेहा पेंडसे की टक्कर, हिना खान और हितेन तेजवानी करेंगे फैसला

https://www.youtube.com/watch?v=rchz59yIunc

Tags