Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Thugs Of Hindostan Amitabh bachachan Look : ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से सामने आया अमिताभ बच्चन का लुक, योद्धा के अंदाज में जंग के लिए दिखे तैयार

Thugs Of Hindostan Amitabh bachachan Look : ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से सामने आया अमिताभ बच्चन का लुक, योद्धा के अंदाज में जंग के लिए दिखे तैयार

Thugs Of Hindostan Amitabh bachachan Look : ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लोगो के बाद यशराज फिल्म्स ने अमिताभ बच्चन के का इस फिल्म से लुक रिवील किया है. आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख की इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. अमिताभ एक योद्धा की तरह नजर आ रहे हैं और जंग के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं.

Thugs Of Hindostan amitabh bachchan look
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2018 11:25:10 IST

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. Thugs Of Hindostan Amitabh bachachan Look : आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का दमदार लोगो रिलीज हुआ तो अब इस फिल्म से अमिताभ बच्चन का लुक भी सामने आ गया है. यशराज फिल्म्स ने ट्वीट के जरिए अमिताभ बच्चन का लुक रिवील कर दिया है. इस लुक में अमिताभ बच्चन एक योद्धा के किरदार में नजर आ रहे हैं. और जिस अंदाज में अमिताभ नाव पर खड़े दिखाई दे रहे हैं प्रतीत हो रहा है कि वो जंग के लिए वो तैयार हैं. ये एक मोशन पोस्टर है जिसमें एक गिद्ध भी उड़ते हुए अमिताभ के पास आकर बैठती नजर आ रही है.

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से अमिताभ बच्चन के लुक के साथ साथ उनके नाम का भी खुलासा हो गया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन का नाम खुदाबख्श होगा. अमिताभ बच्चन का ये लुक देख फैंस को उनकी फिल्म खुदा गवाह की याद दिला रही है. इस फिल्म में भी अमिताभ के साथ एक गिद्ध नजर आ रहा है. बता दें इस फिल्म की राजस्थान में शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन की सेहद भी बिगड़ गई थी. तेज गर्मी और भारी भरकम पहनावे के चलते अमिताभ बच्चन बीमार हो गए थे. खैर फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और अब फिल्म की रिलीज का इंतजार है. बता दें ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 8 नवंबर 2018 को दीवाली के मौके पर रिलीज होगी.

अमिताभ बच्चन के लुक से पहले फिल्म से कैटरीना कैफ ने आमिर खान का भी लुक शेयर किया था जिसमें आमिर सिगार पीते नजर आए थे. इसके अलावा फिल्म का दमदार लोगो आप देख ही चुके हैं. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ के अलावा फातिमा सना शेख भी नजर आएंगी जो इससे पहले आमिर खान के साथ दंगल में उनकी बेटी की भूमिका अदा कर चुकी हैं. आदित्य चोपड़ा फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है तो वहीं फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्या कर कर रहे हैं.

Thugs Of Hindostan Amitabh bachachan Look Social Media Reaction: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से अमिताभ बच्चन के लुक ने फैंस का बढ़ाया उत्साह

Thugs Of Hindostan Logo Teaser Social Media Reaction: आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ के ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लोगो टीजर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ

https://www.youtube.com/watch?v=ZIBtJ2YA-v8

Tags