Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तेलंगाना ऑनर किलिंग: दामाद को मारने के लिए ससुर ने दी थी 10 लाख की सुपारी, करवाना चाहता था बेटी का गर्भपात

तेलंगाना ऑनर किलिंग: दामाद को मारने के लिए ससुर ने दी थी 10 लाख की सुपारी, करवाना चाहता था बेटी का गर्भपात

तेलंगाना ऑनर किलिंग: तेलंगाना में तीन माह की गर्भवती अमरुथा वार्शिनी के पति प्रणय कुमार की उसके सामने ही गला काटकर हत्या कर दी गई थी. मामले में खुलासा हुआ है कि इस हत्या के लिए अमरुथा के पिता मूर्ती राव ने 10 लाख की सुपारी दी थी.

telangana horror honour killing father in law paid to kill daughter amrutha varshini's husband pranay kumar
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2018 17:00:46 IST

हैदराबाद. हाल ही में तेलंगाना के नालगोंडा में दिल दहला देने वाली घटना घटी जहां दिनदहाड़े 23 साल के एक शख्स को अपनी झूठी शान के लिए गर्दन काटकर मार डाला गया. मामला ऑनर किलिंग का था जहां प्रणय नाम के शख्स को अमरुथा नाम की एक अन्य जाति की एक लड़की से शादी करने की ये खौफनाक सजा दी गई. मामले में अब एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है पुलिस को जांच में मालूम हुआ है कि लड़की के पिता ने प्रणय को मारने के लिए 10 लाख की सुपारी दी थी.अमरुथा तीन माह की गर्भवती थी जब उसके सामने ही उसके पति का गला काट दिया गया.

23  साल के प्रणय की हत्या तब की गई जब वह अपनी 21 साल की पत्नी के साथ अस्पताल से बाहर निकल रहा था. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. प्रणय और अमरुथा ने जाति से ऊपर उठकर शादी की थी और अमरुथा 3 माह की गर्भवती भी थी. ऐसे में इस शादी से नाखुश अमरुथा के पिता ने उससे गर्भपात कराने को भी कहा था. मामले में रविवार को लड़की के पिता मुर्ती राव, उसके भाई श्रवण और चार कांट्रेक्ट किलर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. अमरुथा वर्शिनी ने बताया कि- हमने हत्या की धमकियों को लेकर पुलिस में शिकायत की थी जिसके बाद क्षेत्र के एसपी ने मेरे पिता को चेतावनी भी दी थी.

तेलंगाना में ऑनर किलिंग: गर्भवती पत्नी को अस्पताल ले गए पति की सरेआम हत्या, तमाशबीन बनी रही जनता

तेलंगाना में CM चंद्रशेखर राव पर बीजेपी चीफ अमित शाह का हमला, कहा- वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही TRS

Tags