Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • साइकिल छोड़ मोटरसाइकिल पर बैठकर चुनाव मैदान में जा सकते हैं अखिलेश !

साइकिल छोड़ मोटरसाइकिल पर बैठकर चुनाव मैदान में जा सकते हैं अखिलेश !

समाजवादी पार्टी में मची कलह के बीच खबर आ रही है कि रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग से मांग की है कि उन्हें साइकिल की जगह मोटरसाइकिल चुनाव चिन्ह के तौर पर दिया जाएग. उन्होंने चुनाव आयोग के सामने पार्टी के नाम को लेकर भी विकल्प रखा है.

samajwadi party, akhilesh yadav, mulayam singh yadav, ram gopal yadav, up election 2017, kiss kursi kaa
inkhbar News
  • Last Updated: January 9, 2017 14:14:13 IST
नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी में मची कलह के बीच खबर आ रही है कि रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग से मांग की है कि उन्हें साइकिल की जगह मोटरसाइकिल चुनाव चिन्ह के तौर पर दिया जाएग. उन्होंने चुनाव आयोग के सामने पार्टी के नाम को लेकर भी विकल्प रखा है. 
 
खबरों की मानें तो साफ है कि मुलायम सिंह और यूपी के सीएम अखिलेश यादव अलग-अलग चुनाव चिह्नों और पार्टी नाम के साथ विधानसभा चुनाव उतर सकते हैं. रामगोपाल यादव आज चुनाव आयोग से मिलने गए थे. सूत्रों के मुताबिक रामगोपाल यादव ने पार्टी के चुनाव चिह्न के तौर पर साइकिल की जगह मोटरसाइकिल का विकल्प दिया है. वहीं, पार्टी के नाम के लिए उन्होंने ‘प्रोग्रेसिव समाजवादी पार्टी’ नाम का विकल्प दिया है. 
 
 
अखिलेश पर नरम मुलायम
इसके अलावा रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग से जल्द फैसला लेने की भी अपील की क्योंकि यूपी में नॉमिनेशन जल्द शुरू होने वाला है. वहीं, आज मुलायम सिंह यादव आज लखनऊ लौट गए. मुलायम आज अखिलेश यादव पर कुछ नरम दिखे, तो रामगोपाल यादव को लेकर उन्होंने गुस्सा जाहिर किया. 
 
 
मुलायम सिंह ने पत्रकारों से कहा, ‘हमारी पार्टी में थोड़ा बहुत मतभेद है, ज्यादा नहीं है. एक ही आदमी है, जो मतभेद की कोशिश कर रहा है.’ उन्होंने कहा कि यह उनके और बेटे के बीच की बात है, जिसे वो ठीक कर देंगे.
 
बता दें कि समाजवादी पार्टी में कई महीनों से झगड़ा चल रहा है. चाचा-भतीजे से शुरू हुई लड़ाई अब पिता-पुत्र का झगड़ा बन चुकी है. पार्टी के दोनों ही धड़े पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर अपना दावा ठोक रहे हैं. 
 

Tags