Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • निक जोनास के साथ जंगल सफारी करती नजर आई प्रियंका चोपड़ा

निक जोनास के साथ जंगल सफारी करती नजर आई प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी फोटो और अपने मंगेतर निक को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है जिसमें वो निक जोनस के साथ जंगलों में दिखाई दे रही हैं. फोटो में वो बेहद हॉट लग रही हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2018 09:43:40 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की सेंसेशन गर्ल चोपड़ा इन दिनों जंगल की सैर पर निकली हैं. हाल ही में प्रियंका ने इंटरनेट पर फोटो शेयर की है जिसमें वो अपने मंगेतर के साथ करीबियों संग टैकसस के ओक्लाहोमा शहर में जगलों की खूबसूरती का मजा ले रही हैं. प्रियंका की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर कई फोटो शेयर की हैं. फोटो में वो टॉम बॉय के लुक में बेहद बॉट और स्टाइलिस नजग आ रही हैं. उन का अंदाज काफी अनोखा हैं. उन्होंने अपना लुक जंगलों के हिसाब से ही रखा हैं. फोटो में वो जागलों का पूरा लुप्त उठाके नजर आरही हैं. प्रियंका ने कई फोटो शेयर की हैं 1 फोटो में वो अपने पूरे ग्रुप के साथ दिखाई दे रही हैं. फोटो में वो निक के पैर पर बैठी हैं. उन्होंने आर्मी प्रिंट के कपड़े पहने हुए हैं. फोटो में उनके साथ उनके दोस्त दिखाई दे रहें हैं. प्रियंका ने कैप्शन लिखा हैं का कॉल बॉय लाइफ. फोटो में निक के भाई जाए जोनस भी नजर आ रहे हैं.

प्रियंका फोटो में जंगल सफारी का भरपूर मजा ले रही हैं. हील ही में प्रियंका ने निक का बर्थडे सेलिब्रेट किया था जिसमें वो निक को किस करते नजर आई थी ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था. फैंस ने उनकी ये फोटो खूब पसंद किया था. काम की बात करें तो वो फरहान अख्तर के साथ फिल्म ‘स्काई इज पिंक’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म की शुटिंग जल्दी ही होगी.

https://www.instagram.com/p/Bn4zwiOgXxs/?hl=en&taken-by=priyankachopra

https://www.instagram.com/p/Bn43kb6gkLr/?hl=en&taken-by=priyankachopra

https://www.instagram.com/p/Bn2L3b2ASd8/?hl=en&taken-by=priyankachopra

https://www.instagram.com/p/Bn44L7vgsPo/?hl=en&taken-by=manav.manglani

पांच साल की उम्र से अस्थमा से जूझ रहीं प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर किया खुलासा

प्रियंका चोपड़ा ने मंगेतर निक जोनास को इस खास तरीके से बर्थडे विश करते हुए किया Kiss

https://www.youtube.com/watch?v=A1w1B5FWfuI

https://www.youtube.com/watch?v=vyD0s-7-7Tk

Tags