Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बेवॉच’ का नया ट्रेलर रिलीज, विलेन के किरदार में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा

‘बेवॉच’ का नया ट्रेलर रिलीज, विलेन के किरदार में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' का दूसरा दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर में प्रियंका कई बार नजर आ रही हैं. जबकि इससे पहले रिलीज हुए ट्रेलर में प्रियंका केवल एक-दो सेकंड के लिए ही नजर आईं थी, जिससे उनके फैंस को काफी निराशा भी हुई थी.

Priyanka Chopra, Priyanka Chopra baywatch, Priyanka Baywatch trailer, Baywatch, Baywatch trailer,  Baywatch new trailer, PeeCee Baywatch, Baywatch hindi trailer, PeeCee, Priyanka Chopra Dwayne Johnson, Dwayne Johnson, Zac Efron
inkhbar News
  • Last Updated: January 10, 2017 07:31:54 IST
मुंबई. बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ का दूसरा दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर में प्रियंका कई बार नजर आ रही हैं. जबकि इससे पहले रिलीज हुए ट्रेलर में प्रियंका केवल एक-दो सेकंड के लिए ही नजर आईं थी, जिससे उनके फैंस को काफी निराशा भी हुई थी. 
 
 
बेवॉच का यह ट्रेलर प्रियंका के फैन्स के लिए एक ट्रीट कही जा सकती है. इस ट्रेलर में प्रिंयका का नेगेटिव रोल भी दिखाया गया है. क्योंकि इसके एक सीन में प्रियंका बात में गन लिए भी नजर आ रही हैं. बेवॉच में प्रियंका हंटले क्लब की मालकिन बनी हैं. ट्रेलर में उनका कुछ सीन हंटले क्लब में भी दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा ट्रेलर में फिल्म के दोनों हीरो ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन का एक्शन सीन भी दिखाया गया है. 
 
इसके अलावा ट्रेलर के कई सीन्स में  फिल्म के दोनों हीरो ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन और जैक एफ्रॉन की केमिस्ट्री भी दिखाई गई है. जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि जॉनसन फिल्म में जॉनसन रफ-एंड-टफ लाइफगार्ड बने हैं, वहीं एफ्रॉम का थोड़ा मजाकिया किरदार की भूमिका निभा रहे हैं.

 
 
कुछ दिन पहले ही बेवॉच फिल्म का हिन्दी ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो कि केवल हिंदी दर्शकों के साथ जुड़ने के लिए पहले ट्रेलर की भाषा हिंदी कर दी गई है. बेवॉच ट्रेलर में  प्रियंका चोपड़ा की केवल झलक के लिए ही दिखाई दें रहीं है. जिसके चलते  प्रियंका के फैन्स को शॉक भी लगा था और उनकी काफी आलोचना भी हुई थी. 

Tags