Inkhabar

कमल हासन के बाद अब धनुष ने भी किया जलीकट्टू का समर्थन

कमल हासन के बाद सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष ने भी जलीकट्टू का समर्थन किया है. दरअसल इस खेल को जानवरों पर अत्याचार मानते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस पर बैन लगा दिया था.

Kamal Hassan, Rajnikanth, Dhanush, Surya, Jallikattu, Tamil, Supreme court
inkhbar News
  • Last Updated: January 10, 2017 16:43:49 IST
चेन्नई: कमल हासन के बाद सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष ने भी जलीकट्टू का समर्थन किया है. दरअसल इस खेल को जानवरों पर अत्याचार मानते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस पर बैन लगा दिया था. 
 
कोलावरी डी फेम स्टार धनुष ने जलीकट्टू के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा,’जलीकट्टू को तमिल लोगों की आवाज और पहचान का अहम हिस्सा रहा है.’ उन्होंने ट्वीटर पर जलीकट्टू का समर्थन किया है.
 
 
 
दरअसल तमिलनाडु में पोंगल(14 जनवरी) का त्यौहार बहुत पास है. जिसमे इस रवायत को मनाने की परंपरा रही है.
 
धनुष से पहले अभिनेता कमल हसन ने भी इसके समर्थन में आवाज उठाते हुए कहा था की जलीकट्टू स्पेन में होने वाली बुल फाइटिंग से बिल्कुल अलग है. जलीकट्टू में बैलों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया जाता बल्कि तमिलनाडु में तो उन्हें भगवान की तरह पूजा जाता है.
 
 
इसके साथ ही अभिनेता सूर्या ने भी जलीकट्टू का समर्थन करते हुए कहा था कि इसे लेकर कुछ नियम बनाए जा सकते है पर इसे पूरी तरह से प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए. 

Tags