Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • देहरादून: गैंगरेप की घटना छुपाने के आरोप में GRD वर्ल्ड स्कूल से छिनेगी CBSE की मान्यता

देहरादून: गैंगरेप की घटना छुपाने के आरोप में GRD वर्ल्ड स्कूल से छिनेगी CBSE की मान्यता

उत्तराखंड के देहरादून में बोर्डिंग स्कूल में 10वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में जीआरडी वर्ल्ड स्कूल स्कूल की सीबीएसई की मान्यता जल्द जा सकती है. क्योंकि स्कूल पर आरोप है कि वहां के प्रशासन ने घटना की जानकारी होते हुए भी पर्दा डालने की कोशिश की थी. जिस बात को लेकर उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने एलान किया है इस स्कूल की NOC को कैंसिल किया जाएगा.

Uttarakhand dehradun GRD world school loose up cbse licence noc for covered up school student gangrape
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2018 17:12:14 IST

देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक बोर्डिंग स्कूल में 12वीं के 4 छात्रों द्वारा 10वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में जीआरडी वर्ल्ड स्कूल की सीबीएसई मान्यता छिन सकती है. उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने इस वारदात को छुपाने की कोशिश की थी जिस वजह से स्कूल का लाइसेंस और NOC कैंसिल की जाएगी.

देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी एसबी जोशी ने इस बारे में बताया कि मंगलवार को वे स्कूल पहुंचे जहां उन्होंने स्कूल प्रशासन में लापरवाही नजर आई. जिसके बाद उन्होंने तय किया कि वे विभाग को स्कूल की एनओसी कैंसिल करने के लिए सिफारिश करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि स्कूल में छात्रों को लेकर कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं हैं. स्कूल में ना कोई सीसीटीवी कैमरा हैं और ना ही कोई सिक्योरिटी गार्ड है.

शिक्षा अधिकारी एसबी जोशी ने आगे कहा कि अगर एक बार स्कूल की एनओसी कैंसिल हो गई तो स्कूल बंद हो जाएगा. ऐसे में शिक्षा विभाग सभी 300 छात्रों को देहरादून के अलग-अलग स्कूलों में एडमिशन की सुविधा मुहैया कराएगा. वहीं सीबीएसई अफसर रणबीर सिंह का कहना है कि स्कूल को नोटिस भेजकर इस घटना पर जवाब मांगा गया लेकिन स्कूल ठीक जवाब देने में असफल रहा. ऐसे में मामले को गंभीरता से लेते हुए रीजनल दफ्तर की ओर से हेड ऑफिस में स्कूल की मान्यता खत्म करने की सिफारिश की गई है.

https://www.facebook.com/shantanu.g.ray/posts/10155999298077426

बता दें कि यह मामला देहरादून के एक बोर्डिंग स्कूल में हुआ. जहां 12वीं कक्षा के सीनियर छात्रों ने 10 वीं की छात्रा को हवस का शिकार बनाया. यह घटना अगस्त महीने में हुई लेकिन काफी दिनों तक स्कूल ने मामले पर पर्दा डाले रखा. हालांकि बाद में बात खुलकर सामने आ गई. इस केस में पुलिस ने सभी आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल, एडमिनिट्रेटर, हॉस्टल के केयरटेकर समेत पांच को गिरफ्तार किया गया है.

उत्तराखंडः देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में चार सीनियर छात्रों ने 10वीं की छात्रा के साथ किया गैंगरेप

दिल्ली में हैवानियत की हद: 7 साल की मासूम के प्राइवेट पार्ट्स में डाला पानी का पाइप, फिर किया रेप

 

Tags