Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तराखंड विधानसभा ने पास किया गाय को राष्ट्रमाता बनाने का संकल्प, कांग्रेस ने भी किया सरकार के फैसले का समर्थन

उत्तराखंड विधानसभा ने पास किया गाय को राष्ट्रमाता बनाने का संकल्प, कांग्रेस ने भी किया सरकार के फैसले का समर्थन

उत्तराखंड विधानसभा में सर्वसम्मति से गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा देने का संकल्प पारित किया गया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने गो सरंक्षण को लेकर यह संकल्प पारित किया गया. बता दें जब त्रिवेंद्र रावत 2017 में चुनावों में वादा किया था कि उनकी सरकार सत्ता में आई तो वह गो सरक्षंण और इस राह में काम करेगी.

Cow As Rashtra Mata
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2018 22:41:48 IST

देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा में सर्वसम्मति से गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा देने का संकल्प पारित किया गया. इसी के साथ त्रिवेंद्र सिंह रावत की बीजेपी वाली सरकार ऐसी पहली सरकार और उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा देने का संकल्प पारित हुआ है. इस फैसले में कांग्रेस ने भी सरकार को समर्थन दिया साथ ही बीजेपी सरकार को सुझाव भी दिये.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य की पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने इस गो राष्ट्रमाता संकल्प को पटल पर रखा. जहां सभी ने इस संकल्प का समर्थन किया. वहीं कांग्रेस ने सहमति दी और सुझाव दिए. कांग्रेस की नेता इंदिरा ह्रदयेश और प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड सहित 20 राज्यों में गौ संरक्षण को लेकर कानून बने हुए हैं इसके बावजूद गाय की देश में दुर्दशा है.

कांग्रेस ने कहा कि उत्तराखंड पहले गौ माता की रक्षा करें क्योंकि मौजूदा समय में गायों की देखभाल नहीं हो रही. उन्हें खान-पान आदि सही से नहीं मिल रहा. आए दिन खबरें आती हैं कि गाय को भोजन नहीं मिला या प्लास्टिक खाने से उसकी मौत हो गई. बता दें जब त्रिवेंद्र रावत 2017 में चुनावों में वादा किया था कि उनकी सरकार सत्ता में आई तो वह गो सरक्षंण और इस राह में काम करेगी.

देहरादून: गैंगरेप की घटना छुपाने के आरोप में GRD वर्ल्ड स्कूल से छिनेगी CBSE की मान्यता

उत्तराखंडः देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में चार सीनियर छात्रों ने 10वीं की छात्रा के साथ किया गैंगरेप

Tags