Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कोर्ट-कचहरी और मुकद्दमों से छुटकारा पाने के ये हैं अचूक उपाय

गुरु मंत्र: कोर्ट-कचहरी और मुकद्दमों से छुटकारा पाने के ये हैं अचूक उपाय

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम गुरु मंत्र में गुरु देव जीडी वशिष्ठ ने बताया कि कुंडली में कुछ ऐसे योग होते हैं जो आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर में डाल सकते हैं. शो में मुकदमों से छुटकारा दिलाने वाले अचूक उपाय, कन्या राशि वालों को किससे परेशानी होगी, कुंडली में शादी के बाद मुकदमों का योग आदि विषयों पर बात की जाएगी.

how to get relief from legal proceedings, know Astro ramedies
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2018 15:38:43 IST

नई दिल्ली. कोर्ट जाने से भला कौन खुश होता है. कोर्ट-कचहरी और मुकदमों से हर कोई बचना चाहता है. लेकिन कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां बन ही जाती हैं, जब आप न चाहते हुए भी मुकद्दमों के चक्कर में फंस जाते हैं. लेकिन क्या जानते हैं कि कोर्ट-कचहरी और मुकद्दमों का आपकी कुंडली से गहरा संबंध होता है. कुंडली के कौन से योग आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगवाते हैं. कौन से ग्रह आपको किस तरह से कानूनी दांव-पेंच में फंसाता है आज इन्हीं विषयों पर बातचीत की जाएगी.

जन्म कुंडली के अंदर लगभग सभी गृह किसी न किसा रूप में कोर्ट कचहरी के चक्कर में फंसा सकते हैं लेकिन निभर्र करता है कि किस कुंडली में किस जगह पर कौन सा गृह बैठा हुआ है. अगर आपकी कुंडली में पहले से छठे घर तक शनि और केतु एक साथ बैठे हैं और राहु बाद में बैठा है तो ये आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर में फंसा सकता है. इस योग के कारण आप लंबे समय तक कोर्ट कचहरी के चक्कर में रहना पड़ सकता है.

लेकिन आप आपनी कुंडली में देखकर है पता लगा सकते हैं कि कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ेंगे या नहीं, कुंडली में देखें कोर्ट केस का योग है या नहीं, कौन सी ग्रहों का चाल आपको मुकद्दमों से बाहर निकालेगी, एक गवाही कब पड़ सकती है आप पर भारी और कोर्ट कचहरी से छुटकारा दिलाने वाले अचूक उपाय बता रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी….

गुरु मंत्र: कुंडली में किए गए ये अचूक उपाय बनाएंगे आपको धनवान

गुरु मंत्र: जानिए किस तरह पनपती हैं अंधविश्वास की जड़ें, ये हैं बचने के अचूक उपाय

Tags