Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • दीपिका के साथ ‘xXx’ का प्रमोशन करने इंडिया पहुंचे विन डीजल, यहां देखें तस्वीरें

दीपिका के साथ ‘xXx’ का प्रमोशन करने इंडिया पहुंचे विन डीजल, यहां देखें तस्वीरें

हॉलीवुड स्टार विन डीजल अपनी अपकमिंग फिल्म xXx: Return of Xander Cage के प्रमोशन के लिए आज भारत पहुंच चुके हैं. विन दो दिन की भारत यात्रा पर आए हैं. यहां वो अपनी कोस्टार दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म को प्रमोट करेंगे.

Vin Diesel, arrive in india, Deepika padukone, xxx promotion, Movie Promotion, Hollywood Film, Entertainment News, Bollywood
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2017 04:51:18 IST
मुंबई: हॉलीवुड स्टार विन डीजल अपनी अपकमिंग फिल्म xXx: Return of Xander Cage के प्रमोशन के लिए आज भारत पहुंच चुके हैं. विन दो दिन की भारत यात्रा पर आए हैं. यहां वो अपनी कोस्टार बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म को प्रमोट करेंगे. 
 
 
विन डीजल और दीपिका का मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद भारतीय रीति-रिवाज से स्वागत किया गया. दीपिका और विन एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर एयरपोर्ट से बाहर निकले.
 
Inkhabar
 
डीजे कारुसो के निर्देशन मंआ बनी यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म भारत में 14 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक शिकारी सेरेना उंगेर की भूमिका में नजर आएंगी.
 
 
 
विन डीजल के साथ ही डोन्नी येन, नीना डोबरेव, रुबी रोज और सैमुअल एल जैक्सन भी लीड रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म xXx सीरीज की अगली फिल्म है. इस सीरीज की पहली फिल्म 2002 और फिर दूसरी 2005 में रिलीज हुई थी.
 
Inkhabar
 
विन डीजल का आज का प्रोग्राम-
 
विन डीजल और दीपिका पादुकोण आज सुबह 6 बजे सांताक्रूज ईस्ट के कलीना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वायकॉम 18 की ओर से शाम 4.45 बजे द सेंट सेंट रेगिस, पैलेडियम में एक प्रेस कांफ्रेन्स की गई है जिसमें विन डीजल, दीपिका, फिल्म के निर्देशक मौजूद रहेंगे. विन और दीपिका शाम 7.45 बजे हाई स्ट्रीट फोनिक्स के कोर्टयार्ड में क्राउड इन्टरैक्शन करेंगे. सबसे आखिर में दीपिका और विन पीवीआर फोनिक्स जाएंगे जहां वह रेड कार्पेट पर अपने फैन्स से लगभग एक घंटे तक इन्टरैक्शन करेंगे.
 

Tags