Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जवान की बर्बर हत्या पर उबले राजनाथ सिंह, BSF चीफ को आदेश- पाकिस्तानी रेंजर्स को उतारो मौत के घाट

जवान की बर्बर हत्या पर उबले राजनाथ सिंह, BSF चीफ को आदेश- पाकिस्तानी रेंजर्स को उतारो मौत के घाट

जम्मू के नजदीक बीएसएफ के हेड कॉन्सटेबिल नरेंद्र कुमार की नृशंस हत्या को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उच्च स्तरीय बैठक में बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल केके शर्मा से इस हत्या का बदला लेने के लिए कहा है.

RAJNATH SINGH
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2018 17:45:20 IST

नई दिल्ली. पाकिस्तान द्वारा जम्मू के नजदीक बीएसएफ के हेड कॉन्सटेबिल नरेंद्र कुमार की नृशंस हत्या पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल केके शर्मा से इस हत्या का बदला लेने के लिए कहा है. गुरुवार सुबह हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में राजनाथ ने बीएसएफ को इसके बदले के लिए खुली छूट दे दी है.

पाकिस्तान की गोलीबारी के बाद नरेंद्र कुमार के क्षतविक्षत शरीर को मिलने के कुछ घंटे बाद गृह मंत्री ने ये कार्रवाई की. पाकितानी सैनिकों ने नरेंद्र कुमार को न सिर्फ गोली मारी बल्कि उनका गला रेत दिया. बड़ी ही बेदर्दी से नरेंद्र के पैर काट दिए गए और उनकी दोनों आंखें भी फोड़ दीं. घटना के बाद सुरक्षा बलों ने एलओसी और अंतरर्राष्ट्रीय बार्डर पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया. कुमार के शरीर में तीन गोलियां दागी गईं थीं.

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स से लापता जवान का पता लगाने के लिए ज्वाइंट पेट्रोलिंग में भाग लेने के लिए कहा गया था, लेकिन वे केवल एक निश्चित दूरी तक आए और उस क्षेत्र में जलरोधक समस्याओं का हवाला देकर निकल गए. अधिकारियों ने कहा कि सरकार, एमईए और डीजीएमओ ने घटना की क्रूरता का गंभीरता दिखाई है. सूत्रों ने कहा कि बल ने आईबी के साथ अपने सभी टुकड़ियों को सतर्क कर दिया था और सेना को एलओसी पर सतर्क रहने के लिए सूचित किया था.

पाकिस्तानियों ने मारा करंट, फोड़ी आंख, टांग काटकर मारी तीन गोलियां, BSF जवान से बर्बरता पर रणदीप सुरजेवाला और अरविंद केजरीवाल आगबबूला

राफेल और NPA को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर राहुल गांधी को अरुण जेटली ने बताया जोकर युवराज

Tags