Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Goa Election 2017: बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, 29 उम्मीदवारों का किया ऐलान

Goa Election 2017: बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, 29 उम्मीदवारों का किया ऐलान

बीजेपी ने आज गोवा और पंजाब चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार को दिल्ली में गोवा के लिए 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. वहीं पंजाब के लिए 23 में से 17 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है.

goa election, Goa Assembly Election, Goa Assembly Election 2017, Goa Election 2017, Goa Election Schedule, Goa, Goa news in Hindi, election commission, Jagat Prakash Nadda
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2017 07:38:30 IST
पणजी : बीजेपी ने आज गोवा और पंजाब चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार को दिल्ली में गोवा के लिए 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. वहीं पंजाब के लिए 23 में से 17 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है.
 
नड्डा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नामों का ऐलान किया है. कल यानी बुधवार रात को बीजेपी ने इस मुद्दे पर बैठक की थी. 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में बीजेपी ने अभी फिलहाल 29 नामों का ही ऐलान किया है, कयास लगाए जा रहे हैं कि बाकी सीटें सहयोगियों के लिए छोड़ी गई हैं.
 
 
पारसेकर के नाम पर संशय बरकरार
गोवा में वर्तमान मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को फिर से सीएम के तौर पर पेश करने के पक्ष में इस बार बीजेपी नहीं दिख रही है. पारसेकर के सवाल पर नड्डा ने सीधे जवाब न देते हुए कहा कि इस मामले में पार्टी का संसदीय बोर्ड ही फैसला करेगा.
 
Inkhabar
 
 
Inkhabar
 
बता दें कि गोवा विधानसभा की सभी 40 सीटों के लिए 4 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होगा. वर्तमान में यहां बीजेपी की सरकार है और लक्ष्मीकांत पारसेकर मुख्यमंत्री हैं. यहां विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं., जिसमें से बीजेपी के पास 24, कांग्रेस के पास 9 और अन्य के पास 7 सीटें हैं. 
 

Tags