Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्या आपको पता है बीएसएफ जवानों को हर रोज खाने में क्या मिलता है ?

क्या आपको पता है बीएसएफ जवानों को हर रोज खाने में क्या मिलता है ?

नई दिल्ली. सोशल मीडिया में बीएसएफ जवान की ओर से खराब खाने की शिकायत करने वाले वीडियो के वायरल हो जाने के बाद से सरकार और पूरी बीएसएफ हरकत में आ गई है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तुरंत ही जांच के आदेश दे दिए तो बीएसएफ ने भी आज सैनिकों को मिलने वाले खाने का ब्यौरा सार्वजनिक किया है.

BSF jawan, Indian Army, Tej Bahadur Yadav, BSF food, Border Troops Plight
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2017 08:25:00 IST
नई दिल्ली.  सोशल मीडिया में बीएसएफ जवान की ओर से खराब खाने की शिकायत करने वाले वीडियो के वायरल हो जाने के बाद से सरकार और पूरी बीएसएफ हरकत में आ गई है.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तुरंत ही जांच के आदेश दे दिए तो बीएसएफ ने भी आज सैनिकों को मिलने वाले खाने का ब्यौरा सार्वजनिक किया है.
बीएसएफ की ओर से हर सैनिक की डाइट के बारे में जानकारी दी गई है. जिसमें कहा गया है कि हर सैनिक के महीने भर के खाने में 3 हजार रुपए खर्च किया जाता है. जिसमें कई चीजें शामिल हैं. 
हर दिन के हिसाब से दिया जाने वाले खाना
620 ग्राम अनाज
90 ग्राम चीनी
90 ग्राम रिफाइन तेल
90 ग्राम दाल
110 ग्राम टमाटर
220 ग्राम हरी सब्जियां
850 ग्राम दूध जिसमें मीट और अंडा शामिल नहीं है.
470 ग्राम दूध जिसमें मीट और अंडा शामिल है.
9 ग्राम नमक
पहाड़ी इलाकों में तैनात सैनिकों के लिए ड्राई फ्रूट्स और चॉकलेट अलग से दी जाती है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव ने खराब खाने की शिकायत वाला वीडियो शेयर किया था. उनके वीडियो पर पूरे देश में प्रतिक्रिया आने लगी थीं.
तेज बहादुर का आरोप था कि सैनिक जान हथेली पर लेकर देश की रक्षा करते हैं लेकिन उनको हल्दी और नमक वाली दाल और जली रोटियां दी जाती हैं, उन्होंने कहा कि कई बार सैनिकों को भूखे पेट सोना पड़ता है. 
 

Tags