Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोणार्क मंदिर व्यंग्य वीडियो: लेफ्ट-राइट एक सुर में बोला, अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है अभिजीत अय्यर मित्रा की गिरफ्तारी

कोणार्क मंदिर व्यंग्य वीडियो: लेफ्ट-राइट एक सुर में बोला, अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है अभिजीत अय्यर मित्रा की गिरफ्तारी

कोणार्क की सूर्य मंदिर को लेकर वीडियो में व्यंग्य करने वाले ओडिशा के पत्रकार अभिजीत अय्यर मित्रा को दिल्ली में राज्य पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसके कुछ समय बाद 1 लाख रुपए के मुचलके पर अभिजीत को जमानत दे दी गई. ऐसे में अब अभिजीत की गिरफ्तारी को लेकर लेफ्ट और राइट विंग एक साथ बोल रहा है. ट्विटर पर #IStandWithAbhijit चलाकर अभिजीत को सपोर्ट किया जा रहा है. लेफ्ट-राइट विंग के लोग इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया है.

Konark temple video case: right and left wing support to abhijit iyer mitra says this arresting is against freedom of speech
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2018 20:54:25 IST

नई दिल्ली. कोणार्क के सूर्य मंदिर पर व्यंग्य करने के आरोप में राज्य पुलिस ने गुरुवार को ओडिशा के पत्रकार अभिजीत अय्यर मित्रा गिरफ्तार किया. हालांकि कुछ समय बाद ही दिल्ली की एक अदालत ने अभिजीत को जांच में शामिव होने का निर्देश देते हुए जमानत पर रिहा कर दिया. ऐसे में पत्रकार को गिरफ्तार किए जाने पर लेफ्ट और राइट विंग के पत्रकार एक साथ अभिजीत का #IStandWithAbhijit हैशटैग चलाकर सपोर्ट कर रहे हैं.

ट्विटर पर लेखक कंचन गुप्ता ने इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया है. वहीं विकास पांडे ने कहा है कि अभिजीत का वीडियो महज एक व्यंग्य था. काफी समय वो इस तरह की वीडियो बनाते हैं. वहीं वरिष्ठ पत्रकार चित्रा ने कहा है कि यह काफी शर्मनाक है. समीर सरन ने इस मामले में कहा है कि अभिजीत को एक व्यंग करने के लिए गिरफ्तार करना एक भयानक खबर है. वरिष्ठ पत्रकार वीर सांघवी ने इसे भारतीय लोकतंत्र पर एक धब्बा बताया है. पत्रकार तारीक फतेह ने कहा है कि आक्रामक भाषण ही सहिष्णुता भाषण की स्वतंत्रता का उपाय है.

https://twitter.com/ARanganathan72/status/1041986208694382593

गौरतलब है कि ओडिशा पुलिस ने कोणार्क के मशहूर सूर्य मंदिर को लेकर विवादित बयान देने के बाद दिल्ली से गिरफ्तार किया था. अभिजीत पर राज्य के काफी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप था. दरअसल अभिजीत अय्यर ने बीते 15 सितंबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने 13वीं सदी की प्राचीन सूर्या मंदिर को लेकर व्यंग्य किया. हालांकि अभिजीत ने ट्वीट कर यह साफ कर दिया था कि वे बस मजाक कर रहे हैं और यह सब बढ़िया है. लेकिन इस वीडियो के वायरल होते ही ओडिशा में लोगों ने अभिजीत के वीडियो का विरोध करना शुरू कर दिया.

बता दें कि 15 सितंबर के दिन अभिजीत अय्यर मित्रा, आरती टिकू और बीजू जनता दल के पूर्व सांसद बैजयंत जय पांडा के खिलाफ हेलिकॉप्टर को नो फ्लांइग जोन में चिल्का झील के उपर उड़ाने पर नोटिस जारी किया गया था. इतना ही नहीं उस चॉपर को भी सीज कर लिया गया था. बैजयंत पांडा ने चॉपर को सीज करने की कार्रवाई को शर्मनाक बताया था.

सांसद बैजयंत पांडा BJD से सस्पेंड, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप

 

Tags