Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • xXx Movie Review: दीपिका पादुकोण और विन डीजल के एक्शन और रोमांस से भरपूर है ट्रिपल एक्स…

xXx Movie Review: दीपिका पादुकोण और विन डीजल के एक्शन और रोमांस से भरपूर है ट्रिपल एक्स…

बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फिल्म 'xXx' रिलीज हो गई है. जैसा कि दीपिका ने वादा किया था यह फिल्म सबसे पहले भारत में रिलीज हुई. यह फिल्म भी पहले दोनों सीरिज की तरह एक्शन से भरपूर है.

xXx: Return of Xander Cage, Film Review, xXx Movie Review, Vin Diesel, Deepika Padukone, xXx, Hollywood, Hollywood actor Vin Diesel, Bollywood, xXx in hindi, Entertainmet News in Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: January 13, 2017 06:43:24 IST
मुंबई. बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फिल्म ‘xXx’ रिलीज हो गई है. जैसा कि दीपिका ने वादा किया था यह फिल्म सबसे पहले भारत में रिलीज हुई.  यह फिल्म भी पहले दोनों सीरिज की तरह एक्शन से भरपूर है. 
 
 
ट्रिपल एक्स दीपिका की पहली हॉलीवुड फिल्म है. यह फिल्म काफी दिनों से चर्चा में हैं.  इतना ही नहीं फिल्म में मौजूद हॉलीवुड एक्टर विन डीजल और दीपिका की जोड़ी भी काफी चर्चा में रही है. दीपिका के फैन्स दोनों की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए काफी बेसब्र भी थे. 
 
 
xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज का निर्देशन डीजे कारुसो कारुसो ने किया है. इस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर विन डीजल और दीपिका पादुकोण के अलावा रुबी रोज, सैमुअल एल जैक्सन, डोन्नी येन और टोनी जा भी मुख्य किरदार के रोल में शामिल है. इस फिल्म में भी पहली दोनों सीरिज की तरह दुनिया को गलत काम करने वाले लोगों से बचाते हुए दिखाया गया है. फिल्म में विन जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई दिए हैं.
 
 वहीं दीपिका की बात करें तो दीपिका भी विन के साथ कदम मिलाती हुई दिखाई दे रही हैं.  फिल्म में दीपिका के कई एक्शन सीन हैं. इसमें दीपिका चाकू चलाने के अलावा  ग्रेनेड फेंकते हुए भी दिखाई दी हैं. इस दौरान उन्होंने लेदर की मिनी स्कर्ट पहन रखी है.  इस फिल्म में कई धमाकेदार स्टंट भी देखने को मिलेंगे. सिर्फ एक्शन हही नहीं फिल्म में काफी रोमांस का तड़का भी मौजूद है, इसमें विन डीजल दीपिका के साथ रोमांस करते भी नजर आ रहे हैं.

Tags