Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ट्विटर पर छिड़ी जंग, अमरिंदर सिंह ने अरविन्द केजरीवाल को बताया ‘छोटा डरपोक इंसान’

ट्विटर पर छिड़ी जंग, अमरिंदर सिंह ने अरविन्द केजरीवाल को बताया ‘छोटा डरपोक इंसान’

जैसे-जैसे पंजाब के चुनाव पास आ रहे है. वैसे-वैसे राजनीतिक लड़ाई सड़कों के साथ-साथ ट्विटर पर भी लड़ी जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और कैप्टन अमरिंदर सिंह ट्विटर पर एक दूसरे से भीड़ गए.

Amrinder Singh, Congress, Arvind Kejriwal, Twitter, Punjab Election 2017, Aam Aadmi Party
inkhbar News
  • Last Updated: January 13, 2017 13:06:09 IST
नई दिल्ली: जैसे-जैसे पंजाब के चुनाव पास आ रहे है. वैसे-वैसे राजनीतिक लड़ाई सड़कों के साथ-साथ ट्विटर पर भी लड़ी जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और कैप्टन अमरिंदर सिंह ट्विटर पर एक दूसरे से भीड़ गए.
 
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अरविन्द केजरीवाल को एक डरपोक इंसान बताया है. दरअसल अरविन्द केजरीवाल और अमरिंदर सिंह के बीच ये जंग ट्विटर पर चल रही है.
 
अरविन्द केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा,’ आज कैप्टन अमरिंदर सिंह के क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया. जनता का भरपूर समर्थन मिला. कैप्टन खुद अपने चुनावी क्षेत्र में हार जाएंगे.’ 
 
 
 
केजरीवाल की तरफ से किए गए इस ट्वीट का जवाब देते हुए अमरिंदर ने लिखा,’अगर आप बहुत इतने ही आशवस्त है तो यहां आकर चुनाव क्यों नहीं लड़ते? आप छोटे डरपोक इंसान.’
 
 
 
 
केजरीवाल और अमरिंदर कुछ दिनों पहले भी ट्विटर पर एक दूसरे से भीड़ गए थे. गौरतलब है कि पंजाब में 4 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने है. जिसके नतीजे 11 मार्च को आएंगे. 

Tags