बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान का शो बिग बॉस 12, आज का एपिसोड, 21 सितंबर 2018 बहुत से हंगामे से भरा था. 22 सितंबर को वीकेंड का वार है जिसमें एक्टर सलमान खान बिग बॉस हाउस के कंटेस्टेंट की क्लास लगाने वाले हैं. सलमान खान ने तो यह तक कहा कि उन्होंने अपने बिग बॉस इतिहास में पहली बार देखा है कि घर के ऐसे कंटेस्टेंट है जो बिना कुछ सोचे समझे बोल रहे हैं. बिग बॉस 12 के 6ठे एपिसोड में देखना ये है कि घर वाले किसे निशाना बना कर सलमान खान के सामने खड़ा करते हैं.
बिग बॉस हाउस में कृति वर्मा और सबा खान के बीच जमकर हंगामा हुआ. वहीं अनूप जलोटा, जसलीन मथारू और दीपक ठाकुर के बीच जमकर लड़ाई हुई.हैरान तो घर के सभी सदस्य तब रह गए जब करणवीर बोहरा और निर्मल की जोड़ी को काल कोठरी की सजा के साथ साथ नॉमिनेशन भी झेलना पड़ा. वहीं दूसरी इस बीच दीपक ठाकुर और क्रिकेटर श्रीसंत की दोस्ती नजर आई. श्रीसंत ने दीपक ठाकुर को बैंड भी गिफ्ट दिया.
बिग बॉस 12 में खान सिसर्ट्स को इस बार का रणनीतिकार कहा जा रहा है. जो हमेशा घर में रणनीतिकार के तौर पर देखा जा रहा है. जो अक्सर घर में बिग बॉस प्लेनिंग करते नजर आते हैं. बिग बॉस 12 में कृति वर्मा और सबा खान की नाश्ते पर खूब लड़ाई हुई. जिसे लेकर घर के सभी सदस्यों ने कृति वर्मा और सबा को समझाया लेकिन दोनों पर असर पड़ता नहीं दिखा.