Inkhabar
  • होम
  • बिग बॉस
  • बिग बॉस 12 में जसलीन मथारू लिपिस्टिक लगा कर अनूप जलोटा को कहने गईं ये बात, ये माजरा देख करणवीर बोहरा शरमाए

बिग बॉस 12 में जसलीन मथारू लिपिस्टिक लगा कर अनूप जलोटा को कहने गईं ये बात, ये माजरा देख करणवीर बोहरा शरमाए

Bigg Boss 12: सलमान खान के शो बिग बॉस हाउस में भजन सम्राट अनूप जलोटा और सिंगर जसलीन मथारू का रोमांस शुरू हो गया है. कभी अनूप जलोटा शादी की बात करते नजर आते हैं तो कभी जसलीन मथारू अनूप के लिए तैयार होकर अदाएं दिखाती हैं.

anup jalota jasleen matharu
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2018 23:18:42 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस 12 में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू का रोमांटिक सीन अब बिग बॉस हाउस में शुरू हो चुका है. जहां भक्त सम्राट कभी शादी के लिए जसलीन से बात करते नजर आते हैं तो कभी जसलीन सुबह उठकर अनूप जलोटा के लिए तैयार होने लगती हैं. जी हां, जब सब घर वाले खराटे ले रहे थे तो उस समय अनूप जलोटा की गर्ल फ्रेंड जसलीन उनके लिए तैयारी हो रही थीं.

दरअसल बिग बॉस सीजन 12 के एपिसोड 5 में सुबह सुबह जल्दी उठकर जसलीन मथारू तैयार होने के लिए बाथरुम में जाती हैं. जिसके कुछ समय बाद बाथरूम में करणसिंह बोहरा भी पहुंचते हैं. जिन्हें देख जसलीन उनसे पूछती हैं कि वह कैसी दिख रही हैं तो करणवीर वोहरा कहते हैं कि हां वह अच्छी दिख रही हैं. जिसके बाद जसलीन मथारू कहती हैं कि वह आज सुबह सुबह इसीलिए उठी ताकि वह तैयार होकर अनूप जलोटा से गुड मॉर्निंग कह सकें.

इस बातचीत के बाद जसलीन मथारू अनूप जलोटा के पास जाती हैं और रोमांटिक अंदाज में गुड मॉर्निंग कहती हैं. जिसके बाद वह उन्हें बताती है कि वह आज उन्हें तैयार होकर सरप्राइज देना चाहती थीं. बिग बॉस हाउस में दोनों की कमेंट्री दर्शकों को देखने को मिली. बता दें जसलीन मथारू अनूप जलोटा से 37 साल छोटी हैं. वह दोनों 3 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

बिग बॉस 12 में चल पड़ा अनूप जलोटा और जसलीन मथारू का रोमांस, भजन किंग ने शादी के लिए कर डाला प्रपोज

गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू को छोड़ बिग बॉस 12 में अनूप जलोटा सुबह सबसे पहले करते हैं ये काम

Tags