दुबईः क्रिकेट फैन्स के लिए रविवार का दिन बेहद खास रहने वाला है. रविवार को भारत का मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में रविवार को एशिया कप के सुपर-4 का निर्णायक मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम का फाइनल के लिए दावा मजबूत हो जाएगा.
एशिया कप के सुपर-4 में भारत मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 173 रनों पर ऑलआउट हो गई. जवाब में 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 36.2 ओवर में 174 रन बनाकर सात विकेट से जीत दर्ज की. इससे पहले खेले गए मुकाबले में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आठ विकेट से मात दी थी, जबकि हॉन्ग कॉन्ग पर भारत ने 26 रनों से जीत दर्ज की थी. इस मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि सुपर-4 का यह मुकाबला कब व कहां खेला जाएगा और आप इसे लाइव कैसे देख सकते हैं.
कब खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान, वन डे मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे मैच रविवार, 23 सितंबर 2018 को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान, वन डे मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच वन डे मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा.
किस समय खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान, का वन डे मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच वन डे मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे से खेला जाएगा.
कौन से चैनल पर लाइव देख सकते हैं भारत बनाम पाकिस्तान, वन डे मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 के इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकेगा. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर देखी जा सकेगी. इसके साथ ही लाइव स्कोर अपडेट के लिए इनखबर के स्पोर्ट पेज https://latest.inkhabar.com/sports को फॉलो करें.
भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का ट्विटर अकाउंट हैक, बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह को भेजे गए मैसेज