Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Batti Gul Meter Chalu Box Office Collection Day 3: शाहिद कपूर-श्रद्धा कपूर की बत्ती गुल मीटर चालू ने तीसरे दिन कमाए करीब 8 करोड़

Batti Gul Meter Chalu Box Office Collection Day 3: शाहिद कपूर-श्रद्धा कपूर की बत्ती गुल मीटर चालू ने तीसरे दिन कमाए करीब 8 करोड़

Batti Gul Meter Chalu Box Office Collection Day 3: शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतन की फिल्म रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ 96 लाख का बिजनेस किया है. ऐसे में अमुमान लगाया जा सकता है कि, शाहिद कपूर की बत्ती गुल मीटर चालू रिलीज के तीसरे दिन करीब 8 करोड़ का बॉक्स ऑफिस क्लेकशन किया है.

batti-gul-meter-chalu
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2018 12:57:18 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू रिलीज हो गई है. फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 7 करोड़ 96 लाख का बिजनेस किया है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ 76 लाख की शानदार ओपनिंग की है. शाहिद कपूर की फिल्म ने दो दिनों में 14 करोड़ 72 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. इतना ही नहीं फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 8 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. बत्ती गुल मीटर चालू में शाहिद कपूर और यानी गौतम की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है.

बता दें कि, शाहिद कपूर और यामी गौतम की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में यामी गौतम और शाहिद कपूर बढ़े हुए बिजली के बिल के कारण कोर्ट पहुंच जाते हैं. फैंस शाहिद कपूर और यामी गौतम के वकील किरदार को काफी पसंद कर रहे हैं. शाहिद कपूर श्रद्धा कपूर की फिल्म दर्शको को खूब पसंद आ रही है. फिल्म एक सोशल मुद्दे पर आधारित है. दर्शक फिल्म की तरफ आसानी से आकर्षित हो रहे हैं. फिल्म के गाने को भी काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म की कहानी की बात करें तो बत्ती गुल मीटर चालू की कहानी बिजली की समस्या पर आधारित है.

श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में शाहिद कपूर अत्तराखंड के छोटे से टिहरी गांव के निवासी के रोल में नजर आ रहे हैं. शाहिद कपूर की फिल्म के साथ नवाजुद्दीन सिद्दिकी की मंटो भी रिलीज हुई है. हालांकि मंटो ने पहले दिन बहुत कम बॉक्स ऑपिस क्लेकशन किया है.

Batti Gul Meter Chalu Box Office Collection Day 3 LIVE Updates

Batti Gul Meter Chalu Box Office Collection Day 2: शाहिद कपूर-श्रद्धा कपूर की बत्ती गुल मीटर चालू दूसरे दिन कमा सकती है 9 करोड़

Batti Gul Meter Chalu Critic Reviews Rating: शाहिद कपूर-श्रद्धा कपूर की बत्ती गुल मीटर चालू को फिल्म समीक्षकों ने दिए 3.5 स्टार

Tags