Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RBI की स्वायत्ता पर उठे सवाल पर केंद्र की सफाई, कहा- काम में नहीं करते दखलअंदाजी

RBI की स्वायत्ता पर उठे सवाल पर केंद्र की सफाई, कहा- काम में नहीं करते दखलअंदाजी

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ये साफ़ किया है कि सरकार RBI की स्वायत्तता का पूरा सम्मान करती है और वित्त मंत्रालय RBI के काम में किसी भी प्रकार की दखल अंदाजी नहीं कर रहा है.

Finance Minister, RBI Governor, Arun Jaitley, RBI Employee Association, Urjit Patel
inkhbar News
  • Last Updated: January 14, 2017 17:36:54 IST
नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ये साफ़ किया है कि सरकार RBI की स्वायत्तता का पूरा सम्मान करती है और वित्त मंत्रालय RBI के काम में किसी भी प्रकार की दखल अंदाजी नहीं कर रहा है. दरअसल रिजर्व बैंक की एंप्लॉयीज यूनियंस ने RBI गवर्नर उर्जित पटेल को पत्र लिखकर केंद्र सरकार के गैरजरूरी दखल के खिलाफ ऐक्शन लेने की मांग की थी. युनाइटेड फोरम ऑफ रिजर्व बैंक ऑफिसर्स ऐंड एंप्लॉयीज ने अपने पत्र में लिखा था कि उसे ऐसी खबरें मिल रही है कि वित्त मंत्रालय से जॉइंट सेक्रटरी को करंसी ऑपरेशंस को कॉर्डिनेट करने के लिए आरबीआई हेडक्वॉर्टर भेजा गया है.
 
जिसके जवाब में अब वित्त मंत्री ने साफ़ किया है केंद्र सरकार की तरफ से RBI के काम-काज में किसी भी प्रकार का दखल नहीं दिया जा रहा है. अपने पत्र में एंप्लॉयीज यूनियंस ने ये आरोप लगाया था कि कठिन परिस्थितियों में आरबीआई के ऑपरेशंस की तारीफ किए जाने की बजाय सरकार हमारे कार्यक्षेत्र में दखल दे रही है. जिसके बाद वित्त मंत्री की तरफ से इस मामले में सफाई आई है.  

Tags