Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 12 वीकेंड का वार, 23 सितंबर एपिसोड 8 डे 7: सलमान खान के सुल्तानी अखाड़े में भिड़ी सोमी-सबा खान और दीपिका कक्कड़-सृष्टि रोडे की जोड़ी

बिग बॉस 12 वीकेंड का वार, 23 सितंबर एपिसोड 8 डे 7: सलमान खान के सुल्तानी अखाड़े में भिड़ी सोमी-सबा खान और दीपिका कक्कड़-सृष्टि रोडे की जोड़ी

बिग बॉस 12, 23 सितंबर 2018 एपिसोड 8 डे 7 (Bigg Boss 12, Weekend Ka Vaar, September 23) : बिग बॉस वीकेंड का वार (Bigg Boss 12 Weekend Ka Vaar) सलमान खान (Salman Khan) सोमी-सबा खान और दीपिका कक्कड़-सृष्टि रोडे की जोड़ी को सुल्तानी में पहुंचा दिया है. यानि बिग बॉस 12 के पहले सुल्तानी अखाड़े में सिंगल्स वर्सेज जोड़ी की बीच मुकाबला होगा.

Somi Khan and Saba Khan Vs Dipika Kakar and srishty rode in Salman Khan's bigg Boss 12 Sultani Akhada
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2018 14:33:55 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कलर्स टीवी (Colors TV) पर प्रसारित होने वाले सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस सीजन 12 (Bigg Boss 12) के वीकेंड का वार (Bigg Boss 12 Weekend Ka Vaar) का आज दूसरा दिन है. रविवार वीकेंड का वार में आज दो जोड़ियां सुल्तानी अखाड़ा में उतरेंगीं. जी हां आज सलमान खान ने बिग बॉस 12 के पहले सुल्तानी अखाड़ें में सबा खान-सोमी के खिलाफ दीपिका कक्कड़ और सृष्टि रोडे की जोड़ी को उतारा है. आज रात के दिखाए जाने वाले बिग बॉस 12 के 23 सितंबर एपिसोड 8 डे 7 में बिग बॉस 12 के सुल्तानी अखाड़ें में सबा -सोमी खान की जोड़ी दीपिका कक्कड़ और सृष्टि रोडे की जोड़ी से मुकाबला करेंगी. बता दें कि दीपिका कक्कड़ और सृष्टि रोडे इस हफ्तेके लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया से सेफ हो गई है.

दरअसल बिग बॉस 12 के रविवार वीकेंड का वार का प्रोमो वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में ये बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि अब होगा सुल्तानी अखाड़ा. सलमान आगे बोलते हैं कि मैं दो जोड़ियां बताता हूं सबा खान और सोमी की जोड़ी जो कि मुकाबला करेंगी उस जोड़ी से जिसमे हैं दीपिका कक्कड़ और सृष्टि रोडे. मतलब सिंगल्स वर्सेज जोड़ी के बीच होगी बिग बॉस सीजन 12 का पहला दंगल. सलमान खान आगे घोषणा करते हुए यह भी कहते हैं कि सुल्तानी अखाड़ी जीतने वाले को मिलेगा एक स्पेशल पावर.

इसके बाद वीडियो में सबा-सोमी खान और दीपिका-सृष्टि सुल्तानी अखाड़ा में आपस में भिड़ते हुए नजर आ रही हैं और सलमान खान भी अखाड़े में बैठकर इनके दंगल के मजे लेते हुए दिख रहे हैं. अखाड़ें में दोनों जोड़ियां एक-दूसरे पर काफी भारी पड़ती दिख रही हैं. 

Big Boss 12: जसलीन के साथ अनूप जलोटा के रिश्ते पर भजन गायक की पूर्व पत्नी सुनाली राठोड बोलीं- ऑल द बेस्ट

Bigg Boss 12: टीआरपी के लिए बिग बॉस ने लिखी है अनूप जलोटा-जसलीन मथारु के रोमांस की कहानी? ये है पर्दे के पीछे का सच

https://youtu.be/LovIGi-kqj4

Tags