नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले
विधानसभा चुनाव के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है. ये कमेट चुनावों में हर विधानसभा सीट के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगी. इस कमेटी की कमान राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपी गई है. पार्टी सांसद सुष्मिता देव तथा सचिव दीपक बाबरिया कमेटी के सदस्य बनाए गए हैं.
इनके अलावा कमेटी में राज्य की ओर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
राज बब्बर, मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार
शीला दीक्षित, विधायक दल के नेता प्रदीप माथुर को रखा गया है. बता दें कि कांग्रेस राज्य में गठबंधन न होने की स्थिति में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है. 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पार्टी के पास सभी विधानसभाओं से बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के बायोडाटा आए हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को 73 सीटों के लिए होगा. जबकि प्रदेश में कुल सात चरणों में मतदान होंगे. मतगणना 11 मार्च को होगी.