Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: पूजा-पाठ के ये अचूक उपाय करेंगे मां लक्ष्मी खुश, आप बनेंगे धनवान

गुरु मंत्र: पूजा-पाठ के ये अचूक उपाय करेंगे मां लक्ष्मी खुश, आप बनेंगे धनवान

इंडिया न्यूज के गुरु मंत्र शो में आज इस विषय पर बात की जाएगी कि कुंडली में धनवान बनने के कौन से योग होते हैं और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के अचूक उपाय क्या हैं. अगर आप भी इस विषय से संबंधित विषय में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आज का गुरु मंत्र शो देखना ना भूलें.

know right way of worship maa Laxmi and become rich
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2018 16:04:53 IST

नई दिल्ली. पैसा किसे बुरा लगता है, हर व्यक्ति चाहता है कि वो अमीर बने लेकिन कभी कभार वो मेहनत करने के बावजूद भी पैसा नहीं कमा पाता. उसका पूरा जीवन भी गरीबी में बीत जाता है तो मां लक्ष्मी की कृपा आप पर कैसे बरसेगी इसके बारे में बात करेंगे कि इसका हमारी कुंडली से किस प्रकार संबंध होता है. सभी की कुंडली में धनवान बनने के योग नहीं होते लेकिन योग बन जरूरत सकते हैं, लेकिन आप धनवान बन जरूर सकते हैं.

इंसान के शुरुआती दिनों में चाहे कितनी भी तकलीफे आई हों, दो रिश्तें ऐसे रिश्ते हैं जिनका साथ मिल जाए तो इंसान के जीवन में सफलता की गारंटी हो जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमीर बनने का आपकी कुंडली से क्या कनेक्शन है. मेहनत और लगन से भी काम करने पर भी क्यों नहीं आता है पैसा, पूजा-पाठ करने के बाद भी क्यों रूठी रहती हैं मां लक्ष्मी, आपकी गरीबी कैसे दूर होगी और कैसे बरसेगा पैसा, मां लक्ष्मी के कौन से उपाय से आप बनेंगे धनवान आपके इन सभी सवालों का जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जी डी वशिष्ठ जी इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में…

 

 

Tags