Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • यूपी-उत्तराखंड के लिए BJP आज कर सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

यूपी-उत्तराखंड के लिए BJP आज कर सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. सभी पार्टियां उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं.

UP election 2017, up election, Uttar Pradesh, uttarakhand election 2017, uttarakhand Election, uttarakhand, BJP, candidate list, Assembly Election 2017
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2017 03:07:07 IST
नई दिल्ली : पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. सभी पार्टियां उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं. 
 
बीजेपी ने जहां पंजाब और गोवा के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है तो वहीं आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान हो सकता है. कल देर रात तक बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसके बाद कहा जा रहा है कि आज करीब 11 बजे बीजेपी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है.
 
 
सपा ने की लिस्ट जारी
वहीं कल समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 26 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. शिवपाल यादव ने रविवार को ये सूची जारी की. 
 
 
बता दें कि उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है. जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें 8 हरिद्वार, 2 नैनीताल, 4 ऊधमसिंह नगर, 2 चमेली, 3 अल्मोड़ा, 1-1 बागेश्वर व चंपावत और देहरादून से 5 सीटों से उम्मीदवार खड़े किए गए हैं. 
 
 
पांच उत्तराखंड में 15 फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा. पंजाब में 4 फरवरी को 117 सीटों पर एक चरण में और गोवा की 40 सीटों पर 4 फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा. वहीं मणिपुर की 60 सीटों पर 2 चरणों में चुनाव होगा. 4 मार्च को पहले चरण में 38 सीटों पर और 8 मार्च को दूसरे चरण में 22 सीटों पर चुनाव होगा. वहीं उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च तक कुल 7 चरणों में 403 सीटों पर चुनाव होगा. सभी राज्यों के नतीजे 11 मार्च को आएंगे. 
 
 

Tags