नई दिल्ली :
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या ने प्रदेश कांग्रेस को एक बड़ा झटका दिया है. खबरों के अनुसार आर्या ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. आर्या के इस कदम को सत्तारुढ कांग्रेस के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. आर्या के साथ उनका बेटा भी बीजेपी में शामिल हुआ है.
बताया जा रहा है कि यशपाल आर्या अपने बेटे के लिए विधानसभा टिकट मांग रहे थे, साथ ही धमसिंहनगर की सभी 9 सीटों पर टिकट बांटने की जिम्मेदारी चाह रहे थे. लेकिन कांग्रेस आलाकमान को ये मंजूर नहीं था. जिसके चलते आर्या ने कांग्रेस छोड़
बीजेपी का दामन थामा.
बता दें कि 18 मार्च 2016 को जिस समय
कांग्रेस के 9 विधायकों ने बगावत की थी, तब यशपाल आर्य के भी भाजपा में जाने की चर्चाएं थी. लेकिन बताया जाता है कि उस वक्त भाजपा की सरकार न बनते देख, हवा का रुख भांपते हुए यशपाल आर्य ने अपने कदम रोक लिए थे. यशपाल आर्य कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहने के साथ ही कांग्रेस का बड़ा दलित चेहरा रहे हैं.